भभुआ सदर. रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव में एक युवक ने मकान निर्माण के विवाद में छोटे भाई और भतीजे को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. गोली मारे जाने से छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं भतीजा बुरी तरह से घायल हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के बाद गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है. मृत युवक तरहनी गांव निवासी स्व भजुराम सिंह के बेटे संजय सिंह बताये जाते हैं. वहीं, गोली लगने से घायल हुआ जयप्रकाश सिंह है. घटना की सूचना पर तत्काल ही घटनास्थल पर एसपी हरिमोहन शुक्ला, एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार और सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार तरहनी गांव पहुंच गये और भाई द्वारा भाई और भतीजे को मारी गयी गोली मामले की जांच पड़ताल की गयी. पुलिस ने घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, साथ ही मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित बड़े भाई दिलीप सिंह, उनकी पत्नी मीना देवी व उसके बेटे अनत प्रकाश सिंह और राजा बाबू उर्फ विश्वप्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक और 15 कारतूस व दो खोखा भी बरामद कर लिया है. एक = सुबह मकान बनाने को लेकर हुआ था दोनों भाइयों में विवाद घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार सुबह संजय सिंह और उनके बेटे जयप्रकाश सिंह मकान बनवाने के लिए मिट्टी गिरवा रहे थे. इसी दौरान बड़े भाई आरोपित दिलीप सिंह और संजय के बीच मकान निर्माण को लेकर विवाद हुआ. दोनों भाइयों के बीच मकान निर्माण को लेकर उठा विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित दिलीप सिंह घर के अंदर से लाइसेंसी बंदूक निकाल ले आया और बंदूक लेकर आते ही सामने खड़े छोटे भाई और भतीजे पर बंदूक से गोली चला दी. गोली संजय सिंह के दाहिने कंधे व पीठ पर लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि मृतक का बेटा जयप्रकाश सिंह चाचा द्वारा चलायी जा रही गोली का छर्रा पीठ में लगने से बुरी तरह से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सबसे पहले डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी रहे ग्रामीणों के अनुसार गोली चला रहे आरोपित के सिर पर खून सवार होने के चलते उसके द्वारा छत पर चढ़ कर मौके पर पहुंचे डायल 112 की पुलिस व ग्रामीणों को रोकने के लिए फायर किया गया. हालांकि, इसके बाद सूचना पर भभुआ पुलिस मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तरहनी गांव भेजा गया, जहां पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपित बड़े भाई व उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया. = भाइयों के मकान निर्माण में अक्सर डालता था अड़ंगा शव को लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों के अनुसार, भाई और भतीजे को गोली मारने वाला आरोपित तीन भाई थे. लेकिन, हिस्से में मिली भाइयों की जमीन पर मकान बनाने को लेकर अक्सर आरोपित अपने भाइयों से झगड़ता रहता था, जिसके चलते भाई घनश्याम सिंह और संजय सिंह अपना मकान नहीं बनवा पा रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार, एक भाई घनश्याम सिंह भी दिलीप सिंह के भय से लिंटर तक मकान बनाकर छोड़े हुए थे. इधर रविवार को भी जब संजय सिंह और उनका बेटा जयप्रकाश सिंह मकान निर्माण के लिए जमीन से मिट्टी निकाल रहे थे. इसी बीच मकान निर्माण और मिट्टी निकालने को लेकर उनका बड़े भाई से विवाद होने लगा. विवाद के दौरान ही मनबढ़ रहे दिलीप सिंह अपने घर से लाइसेंसी बंदूक निकाल ले आया और मकान निर्माण के लिए मिट्टी निकाल रहे छोटे भाई और भतीजे को गोली मार दी. इतना ही नहीं जब पुलिस पहुंची तब भी ग्रामीणों और पुलिस को भयभीत करने के लिए घर की छत पर चढ़ गया और फिर वहां से भी फायर करता रहा. हालांकि भारी संख्या में पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद आरोपित और उसके दोनों बेटों को पुलिस ने पकड़ लिया और घटना में प्रयुक्त उसकी लाइसेंसी बंदूक व कारतूस जब्त कर ली गयी. = पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी घटना के संबंध में एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि तरहनी गांव में मकान बनाने के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसके बेटे को गोली मार दी है. घटना के मुख्य आरोपित दिलीप सिंह और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक व कारतूस बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी है. वहीं, एसडीपीओ ने भी आरोपित द्वारा छत पर चढ़ कर पुलिस और ग्रामीणों को रोकने के लिए फायरिंग करने की बात स्वीकार की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है