पत्नी से अवैध संबंध होने पर छोटे ने की बड़े भाई की हत्या, पकड़ाया
विवार की देर रात थाना क्षेत्र के नोनार गांव के बधार में छोटे भाई ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध को लेकर सगे बड़े भाई की डंडे व ईंट से कुच-कुच कर निर्मम हत्या कर दी.
रामगढ़. रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के नोनार गांव के बधार में छोटे भाई ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध को लेकर सगे बड़े भाई की डंडे व ईंट से कुच-कुच कर निर्मम हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डीआइयू व एफएसएल टीम की मदद से महज चार घंटे में ही हत्या का उद्भेदन करते हुए आरोपित पंकज सिंह को साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर लिया. सोमवार की सुबह नोनार के स्व सच्चिदानंद सिंह के पुत्र नीरज सिंह की ईंट-पत्थर से कुच कुच कर हत्या के बाद बधार में फेंका गया शव बरामद किया गया. उक्त हत्या की खबर मिलते ही रामगढ़ पुलिस व एसडीपीओ मोहनिया घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. जांच के क्रम में देखा कि नीरज सिंह के सगे भाई पंकज सिंह के कपड़े पर खून के निशान हैं, उसी खून के निशान से हत्याकांड का खुलासा पुलिस द्वारा चार घंटे में ही कर लिया गया. एसपी ने उक्त हत्याकांड के उद्भेदन की जानकारी सोमवार की दोपहर रामगढ़ थाने में प्रेसवार्ता कर दी गयी. एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि नोनार गांव के रहने वाले 35 वर्षीय नीरज सिंह व पंकज सिंह पिता स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह दो सगे भाई थे. नीरज की शादी नहीं हो पायी थी, जबकि छोटे पंकज की शादी व बच्चे दोनों थे. दोनों भाई साथ साथ रहते थे. दोनों भाइयों के बीच पुस्तैनी लगभग 16 बीघे जमीन भी है. खेती के साथ दोनों अलग-अलग टोटो वाहन खरीद अपना जीविकोपार्जन चला रहे थे. बीते कुछ वर्षों से नीरज का पंकज की पत्नी के साथ अवैध संबंध चल रहा था, जिसका पंकज द्वारा विरोध किया जा रहा था. इधर, तीन चार महीनों से मृतक रात में अपने घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर गांव के पश्चिम खेतों को पटवन करने वाले चेंबर पर साेने जाता था. इसी दौरान रविवार की पत्नी के साथ अवैध संबंध से आक्रोशित पंकज चेंबर पर पहुंचा और डंडे व ईंट से सोए हुए बड़े भाई नीरज पर हमला करते हुए पीट-पीट कर हत्या कर दी. सोमवार की सुबह मुख्य सड़क के रास्ते खेत बधार जाने वाले लोगों की नजर चेंबर के किनारे मृतक पर पड़ी, तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. 20 मिनट के अंदर थानाध्यक्ष राम जी प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए मामले की जांच में जुट गये. – पुलिस की सख्ती के बाद आरोपित ने गुनाह कबूला घटना की सूचना मिलने पर एसपी ने ललित मोहन शर्मा द्वारा डीआइयू टीम के साथ दो सदस्यीय सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी, आकांक्षा मालिक एफएसएल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. एसपी ने बताया कि उक्त टीम द्वारा शव के आसपास खून से सने डंडे व पत्थर पर लगे खून के सैंपल लिये जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ के बीच पेड़ के पास मृतक का छोटा भाई पंकज अपनी पैंट को घुटने तक ऊपर किये हुए पुलिस की कार्रवाई को गौर से देख रहा था. थाने के एक पुलिसकर्मी की नजर पड़ी, तो उसने बुलाकर पूछताछ की, उसने अपना संबंध मृतक का छोटा भाई बताया. जब पुलिस वाले की नजर उसके घुटने तक ऊपर किये पैंट पर गयी व पैंट को नीचे करवाया, तो वह खून से सने हुए थे. फिर बिना देर किये पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए पैंट को उतरवाया व शव के पास गिरे खून के सैंपल लेते हुए दोनों को टेस्ट के लिए भभुआ मुख्यालय भेजा. इधर, सर्विस लॉन्च की टीम द्वारा भी आरोपित पंकज के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के बाद पुलिसिया पूछताछ में कई सवाल के जवाब में वह पुलिस को गुमराह करता दिखा. इधर, कुछ ही घंटे के बाद मुख्यालय से आयी जांच में दोनों ब्लड के मैच करते व पुलिस की थोड़ी सख्ती के बाद आरोपित ने अपना गुनाह कबूल लिया. – स्पीडी ट्रायल के तहत दिलायी जायेगी सजा एसपी ने कहा कि आरोपित के खिलाफ सारे सबूत को एकत्रित करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कर स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपित को सजा दिलवायी जायेगी. रामगढ़ थाने में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घटना की जानकारी देते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई है. हत्या के दौरान शामिल डंडा-पत्थर व आरोपित के खून से सने हुए कपड़े व मृतक के खून का सैंपल मैच होने के बाद पुलिस की थोड़ी सख्ती पर आरोपित पंकज सिंह ने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या की वजह बतायी है. हत्या की घटना में तत्काल उद्भेदन किये जाने को लेकर डीएसपी दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद एफएसएल व डीआइयू टीम का योगदान काफी सराहनीय रहा, जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है