पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

10 कारतूस, दो खोखे, एक मैगजीन बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:17 PM
an image

10 कारतूस, दो खोखे, एक मैगजीन बरामद

मोहनिया शहर.

बुधवार की सुबह मारपीट के दौरान फायरिंग करने की योजना बना रहे एक युवक के पास से पुलिस ने छापेमारी कर एक देसी पिस्टल व 10 जिंदा कारतूस को बरामद किया है. साथ ही दो खोखा भी बरामद किया है. युवक को गिरफ्तार करते हुए मेडिकल के बाद जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपित मोहनिया शहर के वार्ड टू रसूलपुर कर्महरि निवासी मोती राम का पुत्र दीपक कुमार है. जानकारी के अनुसार, मोहनिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मारपीट के मामले में एक युवक देसी पिस्टल से फायरिंग करने की योजना बना रहा है. इसकी सूचना पर मोहनिया थाने के पुलिस अधिकारी बुधवार की सुबह आरोपित के घर पहुंचे. वहां आरोपित की जब तलाशी ली गयी, तो आरोपित के पास से एक देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, दो खोखा व देसी पिस्टल की एक मैगजीन भी बरामद की गयी. इसके बाद बरामद सभी सामानों को जब्त करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. वहां पूछताछ के बाद आरोपित को मेडिकल चेकअप करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मारपीट के मामले में फायरिंग करने की थी योजनामोहनिया शहर के वार्ड टू रसूलपुर कर्महरी से देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार आरोपित मारपीट के मामले में फायरिंग करने की योजना बना रहा था. पुलिस ने समय रहते ही सूचना मिलने पर युवक को देसी पिस्टल, कारतूस व मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित से बरामद दो खोखे समेत अन्य समान के मामले में पूछताछ की है.

क्या कहते हैं मोहनिया थाना अध्यक्षइस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि मारपीट के मामले में युवक फायरिंग करने की योजना बना रहा था. उसे सूचना मिलने पर पुलिस ने एक देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, दो खोखे व एक मैग्जीन के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसे मेडिकल के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version