दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत

बबुरा के समीप हुई घटना, चार युवक जख्मी, अब भी दो की हालत गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 4:37 PM
an image

बबुरा के समीप हुई घटना, चार युवक जख्मी, अब भी दो की हालत गंभीर भभुआ सदर. बुधवार को भभुआ-मोहनिया सड़क पर बबुरा गांव के समीप दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. इस हादसे में दो युवकों की स्थित गंभीर बनीहै, जिन्हें सदर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद परिजन इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले गये हैं. मृत युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव निवासी सहादुर कनौजिया का 18 वर्षीय बेटा सूरज कुमार है, जबकि बुरी तरह से घायलों में गहमर जमानिया यूपी निवासी निरंजन कुमार व भगवानपुर थाना क्षेत्र के पलका गांव निवासी अमजद आलम शामिल हैं. इस संबंध में पता चला है कि सूरज ने इस बार इंटर की परीक्षा में पास की थी. इसी खुशी में बुधवार को अपने मामा के लड़के गहमर जमानिया निवासी गुड्डन रजक के बेटे शुभम रजक व अलगू रजक के बेटे निरंजन रजक के साथ बाइक से माता मुंडेश्वरी के दर्शन-पूजन करने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में भभुआ-मोहनिया सड़क स्थित बबुरा सिकठी मोड़ के समीप उनकी बाइक की दिलदारनगर जा रहे एक बाइक सवार से भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार शुभम, निरंजन व सूरज, दूसरी बाइक पर सवार रहे कलामुद्दीन मियां के बेटे अमजद आलम व मनौव्वर आलम के बेटे एहसान आलम बुरी तरह से घायल हो गये. हादसे के बाद जुटे लोगों व पुलिस की मदद से दुर्घटना में घायल सभी पांचों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां सूरज कुमार, अमजद आलम और निरंजन कुमार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी से बेहतर इलाज के लिए डॉ विनय तिवारी ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इलाज के लिए घायल युवकों को वाराणसी ले जाने के क्रम में बुरी तरह से घायल रहे जमुरना निवासी सूरज कुमार ने चंदौली के समीप दम तोड़ दिया, जबकि बुरी तरह से घायल अमजद आलम और निरंजन कुमार का वाराणसी में इलाज चल रहा है. इधर, युवक की मौत हो जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और शव के साथ आये परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version