युवक के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर

महुआरी गांव में आपसी विवाद में दिया गया वारदात को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:39 PM
an image

महुआरी गांव में आपसी विवाद में दिया गया वारदात को अंजाम भभुआ सदर. सोनहन थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में पूर्व से चले आ रहे आपसी विवाद को लेकर मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के सिर में लगी है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इधर, रेफर के बाद परिजन युवक को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले गये हैं, जहां उसकी स्थिति स्थिर एवं चिंताजनक बनी है. गोली लगने से घायल युवक महुआरी गांव निवासी राजगृह उर्फ राजा नोनिया बताया जाता है. मारपीट व गोलीबारी की घटना में तीन अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. इस मामले में सोनहन थाना अध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर ने त्वरित कार्रवाई की, लेकिन घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने एक आरोपित रवि नोनिया के घर से एक अवैध एकनाली बंदूक और खोखा बरामद किया है. = पहले से चला आ रहा विवाद घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुआरी गांव निवासी गोली लगने से घायल राजगृह नोनिया और गोपाल नोनिया रिश्ते में चचेरे भाई हैं. लेकिन, अक्सर दोनों के परिवारों के बीच कभी जमीन, तो कभी रास्ते में पशु बांधे जाने आदि को लेकर विवाद व मारपीट होती रही है. गोली से घायल युवक के परिजनों ने बताया कि पिछली दीपावली से दो दिन पूर्व भी गोपाल नोनिया और उसके भाइयों द्वारा मारपीट की गयी थी. मामला सोनहन थाना भी पहुंचा था. लेकिन, पुलिस मामले में कुछ नहीं कर सकी. इसके चलते गोपाल नोनिया और उसके भाइयों बनारसी नोनिया, राजू नोनिया और रवि नोनिया का मनोबल बढ़ा हुआ था. = घर में घुसकर मार दी गोली घायल युवक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात राजा और घर के लोग छत पर बैठकर बात कर रहे थे. इसी दौरान गोपाल नोनिया और उसके साथ रहे लोग जबरन घर में घुसकर मारपीट करने लगे. जब इसका विरोध किया गया, तो गोपाल नोनिया ने उसके सिर में गोली मार दी. = आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी इस घटना के संबंध में सोनहन थाना अध्यक्ष राहुल कुमार दिनकर ने बताया कि घटना की सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. लेकिन, तब तक सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो चुके थे. रवि नोनिया के घर से पुलिस ने एक एकनाली बंदूक और एक खोखा बरामद किया गया है. गोली से घायल युवक के परिजनों ने फिलहाल कोई आवेदन नहीं दिया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version