जदयू ने कलाधर मंडल को रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए थमाया टिकट, जानिए प्रत्याशी के बारे में…
जदयू ने पूर्णिया के रूपौली विधानसभा उपचुनाव में कलाधर मंडल को प्रत्याशी बनाया है. जानिए प्रत्याशी के बारे में..
पूर्णिया के रूपौली विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. रूपौली विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं. इस सीट पर जदयू ही इसबार भी अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. जदयू ने कलाधर मंडल को रूपौली उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मीडिया के समक्ष ये जानकारी दी है.
कलाधर मंडल बने जदयू के उम्मीदवार
रूपौली विधानसभा सीट बीमा भारती के इस्तीफा दिए जाने के बाद खाली हुई है. लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गयी. शुक्रवार से ही रूपौली विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है. भारत निर्वाचन आयोग ने 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख रखी है. वहीं उपचुनाव में भी एनडीए के लिए ये सीट जदयू के ही पास रही और जेडीयू ने कलाधर मंडल को अपना प्रत्याशी तय कर लिया है. इसकी घोषणा भी प्रेस कांफ्रेंस करके कर दी गयी है.
कौन हैं कलाधर मंडल?
बता दें कि जदयू के संभावित उम्मीदवारों की रेस में कलाधर प्रसाद मंडल का ही नाम सबसे अधिक सुर्खियों में बना हुआ था. ये कयास लगाए जा रहे थे कि कलाधर मंडल के ही नाम पर जदयू आखिरी मुहर लगाएगी. कलाधर मंडल को लेसी सिंह खेमा का भी बताया जाता है. उनकी पत्नी मुखिया हैं और कलाधर मंडल विधानसभा चुनाव 2020 में भी अपना भाग्य आजमा चुके थे. सियासी गलियारे में चर्चा है कि लेसी सिंह ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कलाधर मंडल की मुलाकात सीएम नीतीश कुमार से करायी थी. जिसके बाद रूपौली उपचुनाव में उनकी उम्मीदवारी को लेकर चर्चा तेज हुई थी.
विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बनकर लड़े
विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू की ओर से बीमा भारती उम्मीदवार थीं. जबकि लोजपा ने भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा था. महागठबंधन की ओर से सीपीआई के उम्मीदवार उतारे गए थे. यहां लोजपा और जदयू में सीधी टक्कर हुई थी और बीमा भारती ने जदयू के लिए जीत हासिल की थी. इस चुनाव में कलाधर मंडल भी निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरे थे. उन्हें इस चुनाव में 6197 वोट मिले थे. जदयू ने इसबार कलाधर मंडल पर ही दांव खेला है.