कामेश्वर चौपाल के निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख, रामभक्तों में भी शोक की लहर
Kameshwar Choupal Death: राम जन्मभूमि निर्माण के ट्रस्टी और बिहार के पूर्व MLC कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनकी मृत्यु पर बिहार के मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने संवेदना जाहीर की है.
Kameshwar Choupal Death: राम जन्मभूमि निर्माण के ट्रस्टी और बिहार के पूर्व MLC कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. वे 68 साल के थे. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. कामेश्वर चौपाल को किडनी की बीमारी थी और उनकी बेटी ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. वह राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले व्यक्ति थे. आरएसएस ने उन्हें प्रथम कारसेवक का दर्जा दिया था. इस दुख की घड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित कई रामभक्तों ने शोक जताया है.
मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा- सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना जाहीर करते हुए अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. स्व० कामेश्वर चौपल राम जन्म भूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी भी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें.
हम सभी के लिए अत्यंत दुखद क्षण- विजय सिन्हा
वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने वीडियो के माध्यम से संवेदना जाहीर की. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी, बिहार के पूर्व विधान पार्षद और अयोध्या में राममंदिर निर्माण की पहली ईंट रखनेवाले श्रद्धेय कामेश्वर चौपाल जी अब हमारे बीच नहीं रहे. यह हम सभी के लिए अत्यंत दुखद क्षण है. एक स्वयंसेवक के रूप में उनकी सरलता, सुलभता और सजगता हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. कामेश्वर चौपाल के निधन पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई नेताओं ने दुख जताया.
Also Read: क्या राजनीति में एंट्री मारेंगे शिवदीप लांडे? उनकी ये लेटेस्ट पोस्ट ने मचाई हलचल…
किडनी में इन्फेक्शन के कारण हुई मृत्यु
कामेश्वर चौपाल की दोनों किडनी फेल होने के बाद उनकी बड़ी बेटी लीला देवी ने उन्हें किडनी डोनेट की थी. 23 अगस्त 2024 को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जो सफल रहा था. हालांकि, एक महीने के बाद ही उन्हें इंफेक्शन हो गया, जिसका इलाज हुआ. स्वस्थ होने के बाद वे घर आए थे, लेकिन फिर से इंफेक्शन के कारण उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इसी अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.