बिहार: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भतीजे का शव 48 घंटे बाद बरामद, गंगा में डूबने से हुई थी मौत

घटना के लगभग 48 घंटे बाद बालक के शव को रामदीरी घाट के निकट गंगा नदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है. सिमरिया के गंगा घाट पर अंचलाधिकारी की निगरानी में पुलिस द्वारा कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2023 4:22 AM
an image

बेगुसराय: तेघड़ा में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह कांग्रेस पार्टी के लीडर डॉ कन्हैया कुमार के भतीजे का शव घटना के तीसरे दिन शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी से बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि घटना के लगभग 48 घंटे बाद बालक के शव को रामदीरी घाट के निकट गंगा नदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है. सिमरिया के गंगा घाट पर अंचलाधिकारी की निगरानी में पुलिस द्वारा कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. इस दौरान कांग्रेसी नेता कन्हैया कुमार सहित उनके परिवार के कई सदस्य और ग्रामीण भी सिमरिया गंगा घाट पर मौजूद थे. गंगा में डूबे बालक की लाश मिलने से गमगीन परिवार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

गंगा नदी में स्नान करने गया था

बेगूसराय के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत तेघड़ा पुलिस ने बालक के शव को परिजनों को सौंप दिया. विगत दो दिनों पूर्व 27 अप्रैल को नाना के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए परिजन के साथ तेघड़ा आये कांग्रेस नेता डॉ कन्हैया कुमार का भतीजा लगभग 12 वर्षीय प्रीतकांत कुमार अपने बड़े भाई कौशिक कांत (14 वर्ष) के साथ अयोध्या घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया था. अयोध्या घाट पर नदी में स्नान करने के दौरान अचानक दोनों भाई गंगा की गहरे पानी में डूबने लगे. गंगा में स्नान कर रहे कुछ स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बड़े भाई कौशिक कांत को डूबने से बचा लिया. गंगा की आगोश में समाये मासूम बालक प्रीतकांत कुमार (12 वर्ष) की नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. मासूम भतीजा प्रीतकांत के गंगा में डूबने की खबर से आहत कांग्रेस नेता डॉ कन्हैया कुमार शुक्रवार को भी तेघड़ा के अयोध्या घाट पर शव के इंतजार में खड़े रहे.

Also Read: भारतीय रेल यात्रियों की भीड़ को लेकर चलाएगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें समय, रूट और ट्रेन की अन्य सारी जानकारियां
पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

12 वर्षीय प्रीतकांत कुमार का शव पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम दर्शनार्थ उसके घर बीहट मसनदपुर लाया गया. शव के पहुंचते ही परिजनों के सब्र का बांध टूट गया. महिलाओं की चीत्कार से वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गयीं. उसका अंतिम संस्कार आज सिमरिया घाट पर कर दिया गया.

Exit mobile version