25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना रिंग रोड के बगल में कन्हौली बस स्टैंड का स्थान बदला गया, जानें अब कहां होगा निर्माण?

कन्हौली में बस स्टैंड निर्माण के लिए दो मौजा में जमीन चिह्नित की गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग को जमीन का ब्योरा भेजा गया है. विभाग से अनुमति मिलने पर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी.

पटना के कन्हौली में प्रस्तावित बस स्टैंड का निर्माण पटना रिंग रोड के बगल में होगा. बस स्टैंड के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से जमीन चिह्नित कर ली गयी है. साथ ही चिह्नित की गई जमीन का ब्योरा नगर विकास एवं आवास विभाग को भेज दिया गया है. विभाग से अनुमति मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. सूत्र ने बताया कि बस स्टैंड निर्माण के लिए रिंग रोड के पश्चिम में खाली जमीन चिह्नित हुई है. बिहटा अंचल के कन्हौली व परखोद्दीपुर पैनाठी में 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है.

प्रस्तावित जगह में किया गया बदलाव

बस स्टैंड के निर्माण के लिए पहले बिहटा अंचल के कन्हौली में जमीन अधिग्रहण प्रस्तावित था. प्रस्तावित एरिया में अधिक घर होने से जमीन अधिग्रहण करने के दौरान सभी स्ट्रक्चर को ध्वस्त करना पड़ता. इससे विरोध उत्पन्न होता. साथ ही एलायनमेंट में कब्रिस्तान की जमीन भी आ रही थी. इस वजह से प्रस्तावित एरिया में बदलाव करते हुए दूसरी जगह पर जमीन की तलाश की गयी. नयी जगह में कन्हौली में 13 एकड़ व परखोद्दीपुर पैनाठी में 37 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए चिह्नित हुआ है.

नगर विकास एवं आवास विभाग से अनुमति का इंतजार

शेरपुर-कन्हौली रिंग रोड के बगल में प्रस्तावित नये बस स्टैंड के लिए जमीन चिह्नित कर पूरा ब्योरा नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग से अनुमति का इंतजार है. इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है.

दो मौजा में चिह्नित की गई जमीन

पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कन्हौली में बस स्टैंड निर्माण के लिए दो मौजा में जमीन चिह्नित की गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग को जमीन का ब्योरा भेजा गया है. विभाग से अनुमति मिलने पर अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी.

Also Read: पटना रिंग रोड: शेरपुर-कन्हौली के बीच जमीन का मुआवजा मिलने में होगी देरी, इन गांवों में होगा अधिग्रहण

जिला प्रशासन ने शेरपुर-कन्हौली के बीच रिंग रोड के लिए जमीन का भेजा ब्योरा

बीते दिनों पटना रिंग रोड के निर्माण के लिए शेरपुर-कन्हौली के बीच जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला प्रशासन ने जमीन का ब्योरा एनएचएआइ को भेजा है. अब एनएचएआइ से जमीन अधिग्रहण को लेकर अधियाचना का इंतजार है. एनएचएआइ द्वारा अधियाचना मिलने के बाद जिला प्रशासन संबंधित जमीन के अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. सूत्र ने बताया कि पटना रिंग रोड के लिए शेरपुर-कन्हौली के बीच 12 मौजाें में लगभग 186 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. कन्हौली-शेरपुर के बीच रिंग रोड का हिस्सा लगभग नौ किमी है. सूत्र ने बताया कि कन्हौली से शेरपुर के बीच फोरलेन सड़क बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण करना है. सड़क निर्माण पर लगभग 468 करोड़ खर्च होंगे.

एक्सपर्ट कमिटी ने जमीन का ब्योरा भेजा

सूत्र ने बताया कि पटना रिंग रोड का निर्माण ग्रहनफील्ड में होना है. इसके लिए जिला प्रशासन की एक्सपर्ट कमेटी ने जमीन चिह्नित कर उसका ब्योरा तैयार कर एनएचएआइ को उपलब्ध कराया है. फोरलेन सड़क बनाने के लिए बिहटा अंचल में 79 एकड़ व मनेर अंचल में 107 एकड़ जमीन अधिग्रहण होगा.

अधियाचना का इंतजार

डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि शेरपुर-कन्हौली के बीच रिंग रोड निर्माण के लिए एनएचएआइ को जमीन का ब्योरा भेजा गया गया है. एनएचएआइ से अधियाचना का इंतजार हो रहा है. इसके बाद जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा वितरण होगा.

Also Read: लंदन की तरह पटना में गंगा किनारे बनेगा फेरिस व्हील, 131 फीट ऊपर से देख सकेंगे शहर का नजारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें