15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्जती से नाराज था प्रेमी, दरोगा के भाई को मारी गोली, हो गयी मौत

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल स्थित कम्युनिटी हॉल के गेट पर 31 जनवरी की रात फायरिंग में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. गोली चलाने का मामला 31 जनवरी की रात का है.

पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल स्थित कम्युनिटी हॉल के गेट पर 31 जनवरी की रात फायरिंग में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि रोहतास में तैनात दारोगा अजय कुमार की बारात लगने के दौरान अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली से घायल ममरे भाई चंदन कुमार की सोमवार को पीएमसीएच में मौत हो गयी है. बीते 31 जनवरी की देर रात को मधुर मिलन के पास अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें चंदन के सिर में और टेंटकर्मी प्रद्युम्न के पैर में गोली लगी थी. पुलिस एक आरोपित बिट्टू यादव उर्फ अभि कुमार काे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

मामले में दो अन्य पर भी केस हुआ दर्ज

इस मामले में रविवार काे बिट्टू के अलावा फरार चल रहे दाे आरोपित साकिर और गणेश पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. पहले इन तीनाें पर आइपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज हुआ था. अब इसी एफआइआर में आइपीसी की धारा 302 जाेड़ दी गयी है. मौत की सूचना मिलते ही चंदन के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस ने पाेस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें काे साैंप दिया. थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि एक काे गिरफ्तार कर लिया गया है. दाे फरार चल रहे हैं. तीनाें काे स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलायी जायेगी. परिजनों ने बताया कि चंदन से किसी का झगड़ा हुआ नहीं था, लेकिन अपराधियों द्वारा चलायी गोलियों का शिकार चंदन हो गया.

कुख्यात अपराधी है साकिर

जांच में यह बात आई कि सारिक कुख्यात अपराधी है. फुलवारीशरीफ के एक युवक की दिल्ली जाकर सारिक ने हत्या कर दी थी. इस आरोप में सारिक तिहाड़ जेल में भी रहा है. 31 जनवरी की रात को कार से बिट्टु, गणेश और सारिक घूम रहे थे. चिरैयांटाड़ पुल के पास दरोगा की बरात लग रही थी. भीड़ से कार निकल रही थी और इसी दौरान मामूली बात पर बरातियों से कार सवार तीनों आरोपियों की कहासुनी और धक्का मुक्की भी हो गयी. इसके बाद तीनों वहां से धमकी देते हुए निकल गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें