पटना का करबिगहिया फ्लाइओवर साल भर से बनकर तैयार, इस वजह से बाधित है रैंप का काम

करबिगहिया फ्लाइओवर को मीठापुर फ्लाइओवर से जोड़ने की योजना है, ताकि कंकड़बाग से आने वाले लोग फ्लाइओवर से ही सचिवालय, इनकम टैक्स गोलंबर की ओर सीधे चले जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2023 2:01 AM

पटना. करबिगहिया के समीप न्यू बाइपास की ओर जाने के लिए साल भर से फ्लाइओवर बन कर तैयार है. लेकिन, करबिगहिया गोलंबर के पास रैंप का निर्माण नहीं होने से उसे जोड़ने का काम अब तक बाकी है. रैंप बनाने के लिए निर्माण लागत बढ़ने से राशि की स्वीकृति के लिए पथ निर्माण विभाग से इंतजार है. रैंप के निर्माण के बाद ही फ्लाइओवर का उपयोग संभव है.

140 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया

जानकारों के अनुसार करबिगहिया फ्लाइओवर से उतरने व मीठापुर फ्लाइओवर से न्यू बाइपास की ओर आने-जाने के लिए रैंप बनना है. करबिगहिया फ्लाइओवर के निर्माण को लेकर डिजाइन में बदलाव से लागत बढ़ी है. जानकारों के अनुसार पहले इसके निर्माण को लगभग 121 करोड़ रुपये खर्च होने थे. फ्लाइओवर को जोड़ने के लिए रैंप के निर्माण से इसकी लागत बढ़ कर लगभग 261 करोड़ रुपये हो गयी है. बढ़ी हुई राशि को लेकर पुल निर्माण निगम की ओर से पथ निर्माण को प्रस्ताव भेजा गया है. विभाग से राशि स्वीकृत होने के बाद काम में तेजी आयेगी.

करबिगहिया फ्लाइओवर से उतरने के लिए बनेगा रैंप

सूत्र ने बताया कि करबिगहिया फ्लाइओवर को मीठापुर फ्लाइओवर से जोड़ने की योजना है, ताकि कंकड़बाग से आने वाले लोग फ्लाइओवर से ही सचिवालय, इनकम टैक्स गोलंबर की ओर सीधे चले जायेंगे. न्यू बाइपास की ओर आने- जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण होना है. मीठापुर गोलंबर से करबिगहिया की तरफ जाने वाले पुल के दोनों तरफ आने-जाने के लिए रैंप बनेगा. करबिगहिया फ्लाइओवर से नीचे उतरते हुए मीठापुर गोलंबर के पास रैंप मिलेगा.

Also Read: पटना में गायघट के पास गांधी सेतु से भी जुड़ेगा गंगा पथ, सीएम ने अधिकारियों को दिया निर्देश
प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार

रैंप के निर्माण को लेकर लागत बढ़ी है. इसे लेकर पुल निर्माण निगम की ओर से पथ निर्माण विभाग को बढ़ी हुई लागत लगभग 140 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आयेगी.

Next Article

Exit mobile version