23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karma Puja: मांदर की थाप पर झूमे बिहार के मंत्री श्रवण कुमार, कहा- घटवार/घटवाल को मिले आदिवासी का दर्जा

कोडरमा के मरकच्चो में बिहार के मंत्री श्रवण कुमार मांदर की थाप पर खूब थिरके. इस दौरान घटवार-घटवाल को आदिवासी का दर्जा देने की मांग सरकार से की. कहा कि समाज के लोगों का रहन-सहन और वेषभूषा सभी आदिवासी की तरह है इसलिए इन्हें आदिवासी समाज में निश्चित रूप से शामिल किया जाना चाहिए.

Karma Puja 2022: कोडरमा के मरकच्चो स्थित बिरसा मैदान में घटवार घटवाल आदिवासी महासभा की ओर से वृहत करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार इस महोत्सव में शिरकत करते हुए मांदर की थाप पर खूब झूमे. इससे पूर्व सबसे पहले मंत्री व उपस्थित लोगों ने विधि विधान से करम गोसाईं की पूजा की. करमा पर्व पर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र एवं विद्यालयों से आयी छात्राओं के अलावा उपस्थित महिलाओं ने करम महोत्सव पर आधारित गीत एवं मांदर की थाप पर खूब नृत्य किया.

घटवार/घटवाल समाज के लोगों को आदिवासी का मिले दर्जा

अपने संबोधन में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है. पेड़-पौधे नष्ट किए जा रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों में प्रकृति के प्रति गहरा लगाव है. यहां के लोग प्रकृति और पेड़-पौधों की पूजा करते हैं. कहा कि घटवार/घटवाल समाज के लोगों का रहन-सहन और वेष-भूषा सभी आदिवासी की तरह है इसलिए इन्हें आदिवासी समाज में निश्चित रूप से शामिल किया जाना चाहिए.

70 साल से आदिवासी दर्जा पाने के लिए संघर्षरत

घटवार घटवाल आदिवासी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि उनका समाज हर दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. सरकार जल्द से जल्द उनके हक एवं अधिकार को देने का काम करे. कहा कि घटवार घटवाल समाज के लोग मूल आदिवासी हैं. वहीं, प्रदेश प्रवक्ता नारायण राय ने कहा कि घटवार घटवाल समाज पिछले 70 वर्षों से आदिवासी का दर्जा पाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन सरकार का अब तक इस ओर ध्यान नहीं गया है.

Also Read: Karma Puja 2022: झारखंड के इस जिले में अनोखे ढंग से मनाए जाते हैं करमा पर्व, आप भी जानें

मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों गांव की महिलाएं एवं युवतियां करम डाल लेकर मांदर की थाप पर थिरकते हुए कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग जत्था बनाकर पहुंचती रहीं, जो दिनभर आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं, घटवार घटवाल समाज के बच्चे जो मैट्रिक व इंटर परिक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इनकी रही सहभागिता

इस महासभा में सिताराम राय, घनश्याम सिंह, रामचंद्र सिंह,बीरेंद्र राय, अरूण राय आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, प्रमुख विजय सिंह व घटवार घटवाल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह के अलावा मुखिया शोभा देवी, सीता देवी, अनिल सिंह, देवकी राय, सुरेश राय, मेघलाल सिंह, बिनोद राय, राजेश राय, सुमित्रा देवी, संजू देवी, ललिता देवी, बेबी देवी, बसंती देवी, बीरेंद्र राय, जमुना राय, सीमा देवी समेत हज़ारों की संख्या में घटवार घटवाल आदिवासी महासभा के लोग मौजूद थे. महासभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रितलाल सिंह एवं संचालन दुर्गा राय, दारोगी सिंह एवं उमा देवी ने संयुक्त रूप से किया.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें