कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना करोड़ों पिछड़ों का सम्मान, बिहार भाजपा ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग से आने वाले मोदी ने पिछड़ों का दर्द समझा है. केंद्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में समाज का पिछड़ा समाज ही है. कर्पूरी ठाकुर की सौंवी जयंती पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना सभी पिछड़ों का सम्मान है.
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछड़ों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनकी जन्मशताब्दी पर भारत रत्न देने का निर्णय कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार व देश के करोड़ों पिछड़ों का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का सपना था कि देश की सत्ता पर कोई पिछड़ा का बेटा बैठे. प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल कर मोदी ने कर्पूरी जी के सपने को सच किया है. श्री चौधरी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग से आने वाले मोदी ने पिछड़ों का दर्द समझा है. केंद्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में समाज का पिछड़ा समाज ही है. कर्पूरी ठाकुर की सौंवी जयंती पर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करना सभी पिछड़ों का सम्मान है.
गुदरी के लाल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न : सुशील मोदी
भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा समाज से आते थे. बिहार में पहली बार अतिपिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया था. आज कर्पूरी ठाकुर के सपने को साकार करने का काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उन्होंने बिहार के गुदरी के लाल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि देने का काम किया है. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.
पिछड़ा समाज के हक को आवाज दी : शाहनवाज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. जननायक कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ा समाज के हक को आवाज दी, उनकी लड़ाई लड़ी. आज उनके लिए भारत रत्न का ऐलान समस्त पिछड़ा समाज के लिए बड़ा सम्मान है. भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी बिहारवासियों की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.
शोषित पीड़ित जातियों का सम्मान : डॉ भीम
बिहार भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. भीम सिंह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी के प्रति प्रकट किया गया यह सम्मान वस्तुतः शोषित पीड़ित जातियों का सम्मान है. उनके प्रति प्रकट किया गया यह सम्मान खासकर बिहार के प्रति सम्मान है. डॉ सिंह ने कहा कि कर्पूरी जी के लिए भारत रत्न की मांग 1988 से ही की जा रही थी, पर इस ओर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया. नरेंद्र मोदी ने जन्म शताब्दी वर्ष मे कर्पूरी जी को मरणोपरांत भारत रत्न से अलंकृत करने का निर्णय लिया.
Also Read: कर्पूरी ठाकुर को मिला भारत रत्न, जन्मशताब्दी पर सिक्का और डाक टिकट भी होगा जारी
गरीबों के नेता का सम्मान : विजय सिन्हा
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि सरल, सहज, सादगी और ईमानदारी के प्रतिमूर्ति बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को बिहार भाजपा की मांग पर केंद्र सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न की उपाधि दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे अति पिछड़े समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए गरीबों के नेता का सम्मान किया है.
प्रधानमंत्री का निर्णय ऐतिहासिक : रविशंकर प्रसाद
पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का एक ऐतिहासिक निर्णय है. ये देश के गरीबों का सम्मान है, ये देश के पिछड़ों-अति पिछड़ों का सम्मान है. ये गरीब, ईमानदार और बहुत प्रमाणिक लोकप्रिय नेता का सम्मान है. मैं बहुत विनम्रता से अपने प्रधानमंत्री को हृदय से धन्यवाद देता हूं और इस पावन आत्मा को प्रणाम करता हूं.
पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने जताया केंद्र सरकार का आभार
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार की जनता की ओर से आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जन्म जयंती से एक दिन पूर्व उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का केंद्र सरकार का निर्णय उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.
अति पिछड़ा समाज की ओर से पीएम बधाई के पात्र : डॉ निखिल
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ निखिल आनंद ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए पीएम मोदी समस्त भारतवर्ष के पिछड़े एवं अति पिछड़े समाज की ओर से बधाई के पात्र है. यह सिर्फ नरेंद्र मोदी की ही दूरदर्शिता एवं सहृदयता है कि उन्होंने वंचित शोषित अति-पिछड़े समाज के बेटे को भारत रत्न दिए जाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय ने देशभर के 55 से 60 फीसदी पिछड़े वर्ग को गौरवान्वित महसूस कराया है.
बिहार के रत्न को भारत रत्न मिलने पर पीएम का आभार : डॉ प्रमोद चंद्रवंशी
भाजपा विधान परिषद डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार के रत्न को भारत रत्न मिलने पर पीएम का आभार. कर्पूरी ठाकुर पिछड़ों के मसीहा, दबे-कुचलों की आवाज थे. उनके 100 वी जयंती पर उनके सम्मान में भारत रत्न देने का एलान सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि यह एलान बहुत पहले हो जाना चाहिए था. लालू यादव की केंद्र की सरकार में हिस्सेदारी होने के बाद भी लालू परिवार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने का पहल नही किया.