Kartik Purnima Photo: पटना के गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा को लेकर उमड़ी भारी भीड़, देखें विहंगम दृश्य
आज कार्तिक पूर्णिमा है. इसका विशेष महत्व होता है. इस दिन गंगा में स्नान करने की परंपरा है. इसको लेकर पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. इसको लेकर पटना प्रशासन ने भी खास तैयारी कर रखी है. देखें तस्वीरों में...
कार्तिक पूर्णिमा बिहार सहित पूरे देश में मनाई जाती है. इस दिन श्रद्धालु गंगा में डूबकी लगाते हैं. गंगा में स्नान के लिए दूर- दूर से श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचते हैं.
कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान करने की परंपरा है. इसको लेकर पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है.
गंगा स्नान को लेकर पटना के गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डूबकी लगाई.
पटना के गंगा घाट पर सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां दूर- दूर से श्रद्धालु पहुंचे हैं.
कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है. आमतौर पर इस दिन गंगा स्नान के बाद दीप-दान किया जाना चाहिए.
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के बाद दीप-दान किया जाना चाहिए. इस दीप-दान को दस यज्ञों के समान माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा को देव दिवाली के नाम से भी जाना जाता है.
कार्तिक पूर्णिमा में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. इसका विशेष महत्व होता है. इस दिन दूर- दूर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाटों पर पहुंचते हैं.