23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिकेय सिंह के दानापुर बिल्डर अपरहण मामले में कोर्ट में 19 सिंतबर को होगी सुनवाई

पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय कुमार सिंह के खिलाफ दर्ज बिल्डर अपहरण मामले में कोर्ट ने आगामी 19 सिंतबर को सुनवाई करने की तिथि तय किया है. एपीपी रश्मि सिन्हा ने बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार दो दिन के अवकाश पड़ है.

पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय कुमार सिंह के खिलाफ दर्ज बिल्डर अपहरण मामले में कोर्ट ने आगामी 19 सिंतबर को सुनवाई करने की तिथि तय किया है. एपीपी रश्मि सिन्हा ने बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अजय कुमार दो दिन के अवकाश पड़ है. जिसके कारण बुधवार को सुनवाई नही किया जा सका है. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने 19 सिंतबर को इस मामले में सुनवाई की जायेगी.

कोर्ट ने खारिज की थी जमानत याचिका

बताया जाता है कि व्यवहार न्यायालय में पूर्व में 1 सिंतबर को इस मामले में सुनवाई हुई थी . जिसमें पूर्व मंत्री के अधिवक्ता जर्नादन शर्मा ने काफी लंबी बहस कर अपनी दलील दिये थे. जिसके बाद अपर जिला सत्र न्यायाधीश 3 सत्य नारायण शिवहरे ने सुनवाई करते हुए पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह के भतीजा सचिन कुमार ने बिहटा थाना कांड संख्या 859/2014 दर्ज है. जो धारा 364,395,397,323,325,120 बी व 34 आईपीसी के तहत दर्ज में आरोप लगाया गया था कि मेरे चाचा राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह को जबरदस्ती घर से खींचकर गाड़ी में बैठकर लेकर भागे . जिसमें मोकामा के विधायक अनंत सिंह व उनके साढॅ बंटू सिंह व 16 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें