Karwa Chauth 2023: भोजपुरी के इन गानों के साथ मनाएं करवा चौथ, त्योहार पर लगेगा चार चांद, दिन भी बनेगा खास

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का त्योहार एक नवंबर को मनाया जाएगा. बिहार में भी कई सुहागिन इस त्योहार को मनाती है. भोजपुरी के चाहने वाले तो दुनियाभर है. इस कारण इस भाषा के कई ऐसे गाने है, जो इस त्योहार को खास बना देते है.

By Sakshi Shiva | October 31, 2023 4:01 PM
undefined
Karwa chauth 2023: भोजपुरी के इन गानों के साथ मनाएं करवा चौथ, त्योहार पर लगेगा चार चांद, दिन भी बनेगा खास 8

करवा चौथ का त्योहार एक नवंबर को मनाया जाएगा. बिहार के साथ ही देशभर में कई सुहागिन इस त्योहार को मनाती है. भोजपुरी के चाहने वाले दुनियाभर है. इस कारण इस भाषा के कई गाने करवा चौथ को लेकर है.

Karwa chauth 2023: भोजपुरी के इन गानों के साथ मनाएं करवा चौथ, त्योहार पर लगेगा चार चांद, दिन भी बनेगा खास 9

करवाचौथ के करीले त्योहार भी एक अच्छा गाना है. इसे भी आप इस दिन सुन सकते हैं. अंजना सिंह और विराज भट्ट इस गाने में नजर आ रहे हैं और यह गाना फिल्म त्रिशुल का है.

Karwa chauth 2023: भोजपुरी के इन गानों के साथ मनाएं करवा चौथ, त्योहार पर लगेगा चार चांद, दिन भी बनेगा खास 10

बदरी से छेड़ताटे चांद अंजना सिंह का एक सुंदर गाना है. इसे दो करोड़ से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देखा है. करोड़ों लोगों को यह गाना खूब पसंद आया है.

Karwa chauth 2023: भोजपुरी के इन गानों के साथ मनाएं करवा चौथ, त्योहार पर लगेगा चार चांद, दिन भी बनेगा खास 11

सईया खातिर निर्जला उपवास मोनालिसा और रानी चटर्जी का बेहद अच्छा गाना है. इस गाने को काफी लोगों ने लाइक और शेयर किया है. साथ ही कई लोगों ने इस गाने पर अच्छे कमेंट किए है. बता दें कि दोनों ही अभिनेत्रियों को लोग देखना खूब पसंद करते हैं.

Karwa chauth 2023: भोजपुरी के इन गानों के साथ मनाएं करवा चौथ, त्योहार पर लगेगा चार चांद, दिन भी बनेगा खास 12

भोजपुरी गाने करवा चौथ के त्योहार को खास बना देते है. इन गानों के साथ यह दिन यादगार बन जाता है. साथ ही त्योहार पर चार चांद भी लग जाता है.

Karwa chauth 2023: भोजपुरी के इन गानों के साथ मनाएं करवा चौथ, त्योहार पर लगेगा चार चांद, दिन भी बनेगा खास 13

कबहु ना साथ छूटे बलम के भी काफी मजेदार गाना है. आठ साल पुराने इस गाने को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. यूट्यूब पर इस गाने को अब- तक नौ करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है.

Karwa chauth 2023: भोजपुरी के इन गानों के साथ मनाएं करवा चौथ, त्योहार पर लगेगा चार चांद, दिन भी बनेगा खास 14

निशा उपाध्याय और मोहन सिंह का गाना साजन की सुहागन इस त्योहार को और अच्छा बना देता है. यह गाना साल 2022 में आया था. इस गाने को लोग काफी पसंद भी करते है.

Exit mobile version