Karwa Chauth 2023 Moon Time: करवा चौथ पर बिहार के शहरों में कब होगा चांद का दीदार, जानें सही समय

सुहागिन महिलाएं बुधवार (01 नवंबर) को करवा चौथ का व्रत करेंगी. इस दिन महिलाओं को चांद निकलने का सबसे बेसब्री से इंतजार होता है. जानिए बिहार के विभिन्न शहरों में चंद्रोदय का क्या है समय...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2023 6:51 PM

Karwa Chauth 2023 Moon Rise Time: सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए बुधवार (01 नवंबर) को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने से पति के जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं आता है. पति को लंबी आयु की प्राप्ति होती है. करवा चौथ के व्रत में शिव, पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा के पूजन करने का विधान है. इस दिन महिलाएं शृंगार कर छलनी से चंद्रमा को देख कर अपना व्रत तोड़ती हैं. ऐसे में महिलाओं को चांद के निकालने का बेसब्री से इंतजार रहता है. पटना में चंद्रोदय रात में 07:51 बजे होगा. इसी समय व्रती महिलाएं चंद्रमा को अर्घ देने के साथ ही पूजन का समापन करेंगी.

महाभारत काल से जुड़ी है मान्यता

पंडित पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि करवा चौथ की मान्यता महाभारत काल से जुड़ी हुई है. पौराणिक कथा के मुताबिक एक बार अर्जुन तपस्या करने नीलगिरी पर्वत पर गये. जिसके चलते पांडवों पर कई प्रकार के संकट आ गये. तब द्रौपदी भगवान श्रीकृष्ण से इस संकट से मुक्ति का उपाय पूछा. भगवान श्रीकृष्ण ने बताया कि यदि वह कार्तिक कृष्ण चतुर्थी के दिन करवा चौथ का व्रत करें तो इन सभी संकटों से मुक्ति मिल सकती है. द्रौपदी विधि-विधान सहित करवा चौथ का व्रत किया, जिससे उनके समस्त कष्ट दूर हो गये.

ऐसे करें करवा चौथ का पूजन

सूर्योदय से पहले स्नान करें और व्रत का संकल्प लें. पूरे दिन निर्जला व्रत रख शाम को भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा का पूजन करें. करवा लें और उसमें लड्डू रखकर नैवेद्य अर्पित करें. एक लोटा, एक वस्त्र और दक्षिणा समर्पण करें. सविधि पूजन करें. करवाचौथ की कथा सुनें या स्वयं वाचन करें. चंद्रमा के उदय होने पर चंद्रमा का पूजन कर अर्घ प्रदान करें. इसके बाद ब्राह्मण सुहागिनों को भोजन कराएं, फिर स्वयं भोजन ग्रहण करें.

बन रहा खास संयोग

पंचांग के अनुसार बुधवार को कार्तिक कृष्ण चतुर्थी तिथि लग रही है. साथ ही मृगशिरा नक्षत्र भी है. इस दिन शिव और सिद्ध दोनों उत्तम योग है. इन दोनों शुभ योग से परिवार में शुभता और दांपत्य जीवन में मधुरता आयेगी. करवा चौथ के दिन महिलाएं जब तक चांद नहीं देख लेती हैं, व्रत नहीं तोड़ती हैं.

करवा चौथ का शुभ मुहूर्त

पूजा का शुभ समय शाम 5:54 से लेकर 7:02 बजे तक रहेगा.

Also Read: Mehndi Design: करवा चौथ पर हाथों पर लगाएं ये लेटेस्ट डिजाइन वाली मेहंदी, बहुत ही आसान है इसे लगाना

चंद्रोदय का समय

  • पटना : रात 07 बजकर 51 मिनट पर

  • गया : रात 07 बजकर 53 मिनट पर

  • बेगूसराय : रात 07 बजकर 47 मिनट पर

  • दरभंगा : रात 07 बजकर 46 मिनट पर

  • मुजफ्फरपुर : रात 07 बजकर 48 मिनट पर

  • भागलपुर : रात 07 बजकर 44 मिनट पर

Also Read: बिहार में खेल प्रशिक्षकों की होगी भर्ती, 23 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कितनी होगी सैलरी?

Next Article

Exit mobile version