10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kashmir Files: बिहार विधानसभा में माले विधायकों ने फिल्म का टिकट फाड़ा, नाराज अध्यक्ष ने की सदन स्थगित

विधानसभा में विधायकों को फिल्म का टिकट दिया जा रहा था, तो आरजेडी के विधायकों ने इसे लेने से इनकार कर दिया, जबकि भाकपा माले के विधायकों ने टिकट लिया, लेकिन विधानसभा में इस फिल्म के टिकट को फाड़ कर अपना विरोध जता दिया.

पटना. फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर लगातार अलग-अलग राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय सामने आ रही है. बिहार विधानसभा में सोमवार को भी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. विधानसभा में विधायकों को फिल्म का टिकट दिया जा रहा था, तो आरजेडी के विधायकों ने इसे लेने से इनकार कर दिया, जबकि भाकपा माले के विधायकों ने टिकट लिया, लेकिन विधानसभा में इस फिल्म के टिकट को फाड़ कर अपना विरोध जता दिया. इसपर हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा की कार्यवाही को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

राजद विधायकों ने किया टिकट लेने से इनकार

दरअसल, सरकार की ओर से सभी विधायकों को फिल्म देखने के लिए टिकट दिया जा रहा था. इसी दौरान भाकपा माले के विधायकों ने इसका विरोध करना शुरू किया. इसपर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी बोलना शुरू कर दिया. भाकपा माले के विधायकों ने आरोप लगाया कि इस फिल्म के जरिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का प्रयास किया जा रहा है. किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. माले के विधायक विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन के वेल में पहुंच गए और उन्होंने फिल्म का विरोध जताते हुए मूवी टिकट को फाड़ दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ गया.

माले विधायकों ने शुरू किया विरोध

भाकपा माले के विधायकों के विरोध और वेल में हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा काफी नाराज दिखे. उन्होंने विधायकों को पहले स्थान पर आने का प्रयास किया लेकिन जब भाकपा माले के विधायक के नहीं माने तो उन्होंने सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के स्थगित कर दी. स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि फिल्म के विरोध को लेकर इस तरह का बर्ताव विपक्षी विधायकों की तरफ से सदन में ठीक नहीं है.

सरकार ने की है खास व्यवस्था

बिहार सरकार ने भाजपा विधायकों के अनुरोध के बाद इस फिल्म को न केवल टैक्स फ्री करने की घोषणा की है, बल्कि विधान परिषद के सभापति के आग्रह पर बिहार के सभी विधायकों को सिनेमा दिखाने के लिए विशेष तौर पर व्यवस्था भी की गयी है. माना जा रहा था कि विपक्ष के सदस्य सरकार के इस निमंत्रण को स्वीकार नहीं करेंगे. आज राजद विधायकों ने निमंत्रण अस्वीकार कर दिया, लेकिन माले विधायकों ने टिकट लेने के बाद उसे वेल में आकर फाड़ दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel