Bihar: कश्मीर को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, सम्राट चौधरी ने किया सियासी खुलासा
Samrat Choudhary on Kashmir: बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने इंडी गठबंधन से कश्मीर पर स्पष्ट रुख की मांग की, कहा बीजेपी के लिए कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, उनका रुख क्या है?
Samrat Choudhary on Kashmir: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस में हुए गठबंधन को लेकर इंडी गठबंधन से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के साथ कांग्रेस का गठबंधन हुआ है अब काँग्रेस और इंडी गठबंधन को बताना चाहिए कि क्या वह भी नेशनल कांफ्रेंस की तरह फिर से कश्मीर में धारा 370 और 35 ए बहाल करना चाहती है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि
नेशनल कांफ्रेंस कश्मीर को एक अलग देश के तौर पर मानती है और अलग झंडा भी देना चाहती है, ऐसे में इंडी गठबंधन के दलों को बताना पड़ेगा कि क्या वे तिरंगा विरोधी हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के साथ वार्ता चाहती है नेशनल कांफ्रेंस जबकि पाकिस्तान आतंकवादी भेजने का काम करती है. ऐसे में काँग्रेस को इसका भी जवाब देना पड़ेगा.
Samrat Choudhary on Kashmir: कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने नेशनल कांफ्रेंस को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि कश्मीर में यह पहला चुनाव है जब एससी, एसटी को आरक्षण देने का काम किया जा रहा है. क्या इंडी गठबंधन इसका भी विरोध करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर देश के कलंक को मिटाकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई लेकिन आज काँग्रेस उसके साथ खड़ी हो गई जो फिर से धारा 370 बहाल करने की बात कर रहा है.
Also read: सरायकेला में झामुमो को लगा तगड़ा झटका, चंपाई सोरेन पर चढ़ा भगवा रंग, भाजपा के साथ जाने पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड शुरू करने का समर्थन करती है? इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा भी सबके सामने आया है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का यह गठबंधन देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े करता है. यह गठबंधन भारतीय संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाले हर व्यक्ति को चिंतित भी करता है.
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग – सम्राट चौधरी
श्री चौधरी ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस वहां के पर्वतों के नाम भी बदलना चाहती है. कांग्रेस को इसका भी जवाब देश की जनता को देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा कश्मीर को देश का अभिन्न अंग मानती है. आचार्य चाणक्य, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अखंड भारत का सपना देखा था और वर्तमान मोदी सरकार उस सपने को पूरा करने में लगी है.
इस प्रेस वार्ता में मंत्री नीरज कुमार बबलू, प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रवक्ता जयराम विप्लव, अमित प्रकाश बबलू, उपेंद्र सिंह, नीरज कुमार, कार्यालय मंत्री डॉ प्रवीण पटेल, सुमित शशांक भी उपस्थित रहे.