फाइल-8- जयंती पर याद की गयी कस्तूरबा गांधी
जयंती पर याद की गयी कस्तूरबा गांधी
11 अप्रैल- फोटो-6- छात्राओं को छाता भेंट करती शिक्षिका राजपुर . प्रखंड के तियरा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद सिंह ने की. कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के छात्रों ने कस्तूरबा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए इन्हें नमन किया. प्रधानाध्यापक ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियों को जो शिक्षा मिल रही है. उसे जीवन में उतारने की जरूरत है. पढ़ कर ही व्यक्ति आगे समाज को बदलने का काम करता है. जिस कठिन दौर में कस्तूरबा गांधी ने पढ़कर समाज की महिलाओं को जागरूक किया. उसी तरह वर्तमान में भी पढ़कर अपने मुकाम को हासिल करने की जरूरत है. वार्डन रुमन कुमारी, शिक्षिका माधुरी कुमारी, प्रियंका कुमारी ने भी छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में आठवीं पास छात्राओं को विद्यालय स्थानांतरण पत्र, किताब एवं छाता देकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदा किया गया.