बिहार: कटिहार में गोली से जख्मी दूसरे युवक की भी मौत, सोनू ने तोड़ा दम, एक अन्य की हालत गंभीर..
कटिहार में बदहाल विद्युत व्यवस्था के विरोध में अचानक उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया और पुलिस को फायरिंग करने की जरुरत पड़ गयी. गोली लगने से अबतक जख्मी दो लोगों की मौत हो चुकी है. आखिर इस तरह की स्थिति क्यों बनी और क्या है पूरा मामला, जानिए..
Bihar: कटिहार में बदहाल विद्युत व्यवस्था के विरोध में उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. गोली लगने से बुधवार को एक युवक की मौत हो गयी. वहीं अब दूसरे जख्मी युवक ने भी दम तोड़ दिया है. दोनों की मौत गोली लगने से हुई है. बारसोई में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है जबकि ये अब सियासी रंग भी पकड़ता नजर आ रहा है. बता दें कि गोली से घायल सोनू कुमार को तकरीबन 3 बजे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में रात 9 बजे उसकी मौत हो गयी. उसे सिर में गोली लगी थी.
पुलिस पर हत्या का आरोप
सोनू की मौत के बाद उसके परिजनों में पुलिस के प्रति जबरदस्त आक्रोश है. रोते-बिलखते परिजन पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी को कोस रहे थे. मृतक सोनू के पिता एक ही बात कह रहे थे कि उनके पुत्र की हत्या पुलिस वालों ने कर दी है. उनका एक बेटा मोनू विद्युत विभाग में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. हंगामा के बाद मोनू ने अपने भाई को घटना की सूचना दी थी. इस बात की जानकारी मिलते ही सोनू अपने भाई को लेने विद्युत कार्यालय पहुंचा था, लेकिन वहां हो रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए वह कार्यालय से लगभग 300 मीटर की दूरी पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर खड़ा था. पुलिस की ओर से की जा रही फायरिंग के दौरान गोली उसके सिर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा.
पिता ने कहा, पुलिस पदाधिकारी पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा
सदर अस्पताल में पुत्र का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मानिक चंद शाह ने बताया कि सोनू अपने भाई को लेने के लिए विद्युत विभाग कार्यालय गया था. वहां हो रहे उग्र आंदोलन के दौरान पुलिस की ओर से बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की गयी अंधाधुंध फायरिंग के दौरान गोली उसके बेटे के सिर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि ऐसे पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो तथा हत्या का मुकदमा दर्ज हो. सोनू के मां-पिता सहित अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था. परिजन प्रशासनिक अधिकारी को कोसते नजर आ रहे थे. परिजनों का कहना था कि पुलिस पहले लाठी चार्ज करती, आंसू गैस के गोले छोड़ती. इससे बात जब नहीं बनती तब फायरिंग की जाती तो बात समझ में आती. लेकिन एक साजिश के तहत ताबड़तोड़ फायरिंग कर मेरे पुत्र की हत्या कर दी गयी है.
Also Read: कटिहार में बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग, एक की मौत
छह घंटों तक बारसोई रणक्षेत्र में रहा तब्दील, मची रही चीख पुकार
बारसोई में बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर हुई पुलिस व विद्युत उपभोक्ताओं के बीच हिंसक झड़प के बाद लगभग छह घंटों तक बारसोई रणक्षेत्र में तब्दील रहा. दिन के 11:00 शुरू हुआ प्रदर्शन पांच छह बजे तक जारी रहा. गौरतलब हो कि दिन के ग्यारह बजे शुरू प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कारियों एवं बिजली विभाग के कर्मियों के बीच हुई तीखी बहस हो गयी. देखते ही देखते बहस ने हिंसक रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों की ओर से विद्युत कर्मियों व बीच बचाव करने आये पुलिस कर्मियों पर पत्थर फेंके गये. जवाब में पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी भांजी. इसके पश्चात कई राउंड हवाई फायरिंग की. फायरिंग दौरान तीन युवकों को सिर व छाती में गोली लग गयी. दो की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीकांड के पश्चात माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. देर तक पुलिस एवं पब्लिक एक दूसरे को खदेड़ते नजर आये. इस दौरान कई बार पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. जवाब में शहीद शुभम सिंह चौक पर इकट्ठा हो कर लोगों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारे लगाए. मौके पर डीएम व एसपी ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके पश्चात स्थिति थोड़ी सामान्य हुई.
पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने सड़क के बीचोंबीच टायर जलाकर बारसोई पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाये. स्थिति गंभीर होते देख जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बारसोई की ओर रुख किया. शाम के पांच बजे दोनों अधिकारी ने बारसोई पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से बात की. मौके पर प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए गोली चलवाने को बिल्कुल ही अनुचित करार दिया. इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत बताया.आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शनकारियों के सिर व सीने पर सीधे गोली चलाने को लेकर सवाल खड़े किये. पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. मौके पर डीएम व एसपी ने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके पश्चात स्थिति थोड़ी सामान्य हुई.