Loading election data...

कटिहार गोलीकांड: पुलिस-पब्लिक झड़प के बाद अब क्या हैं बारसोई के हालात? जानिए लोगों में क्यों है दहशत..

कटिहार में बिजली की बदहाली को लेकर उग्र हुई भीड़ और पुलिस के बीच झड़प मामले के बाद अब बारसोई के हालात सामान्य हो रहे हैं. लोगों के अंदर अब किस बात की दहशत है और बारसोई के ताजा हालात क्या हैं. गोली से जख्मी युवक का क्या है अपडेट, जानिए..

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2023 8:20 AM

कटिहार के बारसोई में बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर गोलीकांड के दूसरे दिन गुरूवार को पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकस रही. चौक-चौराहों पर सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रही. जबकि देर रात खुर्शीद व सोनू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. दोनों युवकों का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. बाद में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया.

प्रशासन अलर्ट

इधर गोली से घायल युवक नियाज का इलाज सिल्लीगुड़ी के निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर डीएम रवि प्रकाश व एसपी जितेंद्र कुमार पूरे दिन पल-पल की खबर लेते रहे. दोनों ही पदाधिकारियों ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. इस बीच पुलिस की गोली से जान गंवाये युवकों के परिजन लगातार दोषी पुलिस पदाधिकारी व जवान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. सभी बिंदुओं पर दूसरे दिन एसपी के स्तर से जांच की जा रही है.

प्राथमिकी को लेकर लोगों में दहशत

घटना के दूसरे दिन लोगों के बीच इस बात का भय अधिक है कि पुलिस निर्दोश लोगों के खिलाफ कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं करा दें. इसके साथ ही गिरफ्तारी के भय से लोग अपने को घर में कैद कर लिया है. चूंकि पुलिस ने स्पष्ट कहा कि दोषी को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

Also Read: PHOTOS: कटिहार में पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसक झड़प की देखें तस्वीर, पथराव-लाठीचार्ज और फिर चली गोली..
क्या हैं अभी के हालात?

बिजली की लचर व्यवस्था से तंग विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के विरुद्ध बुधवार को किये प्रदर्शन के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच हुई झड़प तथा गोलीकांड के दूसरे दिन गुरुवार को बारसोई की सड़के सुनसान रही. चौक-चौराहे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात थे. स्थानीय लोगों के मन में गोली कांड के बाद भय व्याप्त हो गया है. जिस कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. इस कारण पूरा बारसोई शहर सुनसान हो गया है. हालांकि कुछ दुकानें खुली थी. पर ग्राहक नहीं थे और पूरा शहर वीरान लग रहा था. बारसोई बाजार में घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल रहा. लोग अपने घरों से काफी कम निकले. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

परिजनों में कोहराम

इधर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. सभी अपने पुत्र, भाई, भतीजा खोने के गम में डूबे हुए हैं. घटना में बसलगांव निवासी खुर्शीद की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. वह अपने माता-पिता की इकलौता संतान था. जो ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके चले जाने के बाद उसके परिवारजनों में आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. इसलिए सभी न्याय की मांग कर रहे हैं.

मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम, अंतिम संस्कार

हालांकि खुर्शीद के शव को गुरुवार की सुबह को ही सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. जबकि सोनू साह की मौत कटिहार में इलाज के दौरान देर रात को हुई और उसके बाद कटिहार में ही उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. दूसरे दिन शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. इधर परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि सोनू अपने भाई को खोजने विद्युत कार्यालय गया था. पुलिस की गोली का शिकार हो गया .इसलिए वह लोग दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जनप्रतिनिधि भी लगातार सक्रिय

घटना के बाद कई जनप्रतिनिधि मृतक के परिवार से मिलने उनके घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी तथा न्याय का भरोसा दिलाया. इधर घटना के बाद पुलिस द्वारा दोषियों को चिह्नित मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. वर्तमान में बारसोई की स्थिति नियंत्रण में है. इधर घटना के बाद से बिजली की स्थिति में पहले से ज्यादा सुधार हुआ है. लोगों का कहना है कि दो लोगों की मौत व एक के जख्मी होने के बाद बिजली विभाग की आंखें खुली है और अब वह बिजली आपूर्ति को लेकर गंभीर हुए हैं.

गोली लगे जख्मी युवक का अपडेट

बारसोई में बुधवार को हुई पुलिस फायरिंग में गोली लग जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक नियाज का सिल्लीगुड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों के देखरेख में उच्च इलाज किया जा रहा है. हालांकि गुरुवार को समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. गौरतलब हो कि युवक नियाज बुधवार को बारसोई स्थित अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित लचर विद्युत व्यवस्था के विरुद्ध हुए प्रदर्शन में शामिल था. इस दौरान हुई पुलिस फायरिंग में एक गोली उसकी कनपटी पर आ लगी. जिसके चलते वह वहीं पर गिरकर अचेत हो गया था.

Next Article

Exit mobile version