Loading election data...

Bihar: कटिहार में गैंगवार की असली जड़ कब कटेगी? अपराधी हो गये भूमिगत, पर किसानों की जमीन आज भी जोत रहे दबंग

Bihar Crime News: कटिहार में पिछले महीने हुए गैंगवार के बाद दियारा इलाके में पुलिस लगातार कैंप कर रही है. अपराधी अभी भूमिगत हो गये हैं. लेकिन आज भी किसानों की सबसे बड़ी समस्या वैसी ही बनी हुई है. किसानों की जमीन को दबंग जबरन जोतते हैं और दबंगों का टकराव गैंगवार का रूप लेता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2023 2:54 PM

Bihar Crime News: कटिहार के सेमापुर ओपी के मोहना चांदपुर में दो गुटो के बीच हुए वर्चस्व की लड़ाई में एक गुट के चार लोगों की हत्या कर दिये जाने मामले में हत्याकांड के फरार अभियुक्त कुंदन पांडे ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. उक्त बात की पुष्टि सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने की है. वहीं गैंगवार की जांच अब सीआईडी को सौंप दी गयी है. ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच आज भी किसानों की असली समस्या अभी खत्म नहीं हुई है.

STF  समेत पुलिस का कैंप

कटिहार में किसानों की हालत कुछ ऐसी है कि उनकी जमीन पर दबंग अपराधी जबरन फसल उगाते हैं. ये अपराधी आज भी खुले आसमान में सांस ले रहे हैं. 2 दिसंबर 2022 को मोहन ठाकुर व सुनील यादव गिरोह के बीच हुए गैंगवार में कई लाशें गिरी. इस घटना के बाद से भवानीपुर दियारा में एसटीएफ सहित पुलिस कैंप किये हुए है.

लगातार छापेमारी से अपराधी भूमिगत

लगातार छापेमारी से अपराध व अपराधी की गतिविधि ठहर सी गई है. पुलिस तकनीकी अनुसंधांन में जुटी है. जिससे अपराधी व उसको सहयोग करने वाले पर शिंकजा कसने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है. लेकिन किसानों की जमीन जबरन जोतने वाला दबंग अपराधी आज भी किसानों की जमीन जबरन जोत रहे हैं.


Also Read: Bihar Weather: भागलपुर समेत 7 शहरों में शिमला से भी अधिक ठंड, जानें 11 जनवरी तक मौसम कैसा रहेगा
किसानों की जमीन जोत कर खा रहे दबंग

भवानीपुर दियारा, बकिया रानीचक दियारा, बिसनपुर दियारा, डहरा दियारा, कान्तनगर, अठनिया, बकिया, जौनिया, सर्वाराम, गोबराही, कोलगामा दियारा में दबंग अपराधी जबरन किसान की जमीन जोत कर खा रहे है. किसानो को उसकी जमीन पर लगी फसल प्रशासन अगर दिलाए तभी दियारा से अपराध व अपराधी का खात्मा हो सकेगा.

ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप

बता दें कि इस गैंगवार मामले में पुलिस की छापेमारी के बाद घटना कांड में पांच प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उक्त मामले में एक ने घटना के दूसरे दिन ही कोर्ट में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. घटना के मुख्य आरोपित व कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर व उसके गुर्गे की तलाश को लेकर पुलिस की छापेमारी जोर-शोर से दियारा क्षेत्रों में हो रही थी.

गुजरात से चार आरोपितों की गिरफ्तारी, इधर एक ने किया सरेंडर

पुलिस के बढ़ते दविश को देख कई ने दियारा छोड़कर दूसरे राज्य में पनाह ले लिया. गुजरात से चार आरोपितों की गिरफ्तारी की सूचना तथा पुलिस के बढ़ते दविश को देख फरार चल रहे हत्यारोपित कुंदन पांडे ने शनिवार को न्यायालय में सैंरेडर कर दिया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version