10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: कटिहार गैंगवार में एक नहीं अनेक मौतों की आशंका, लापता लोगों को ढूंढने दियारा की खाक छान रही पुलिस

कटिहार में हुए गैंगवार मामले में एक नहीं बल्कि कई लोगों की जानें गयी हैं. अपराधियों ने मामले को हल्का बनाने के लिए शवों को ठिकाने लगा दिया. ऐसी बातों को तब बल मिलता है जब आज भी कई लोग गांव से लापता हैं और उनके परिजन ढूंढ रहे हैं.

Bihar Crime News: कटिहार में जमीन पर वर्चस्व के लिए हाल में हुए गैंगवार में कई जानें गयी है. इस बात का खुलासा लापता हुए लोगों के परिजन कर रहे हैं. गोलीकाडं के बाद लापता लोगों के घरों में सन्नाटा पसरा है. कोई मदद करने वाला नहीं है. दो गुटों के बीच गैंगवार अब पुलिस-प्रशासन के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है. कई प्रकार की गुत्थियों से गेंगवार का राज खुलने की कवायद शुरू है.

मोहन ठाकुर गुट व सुनील यादव गुट में फायरिंग

रविवार को कई बातें चर्चा में आयी..जब शुक्रवार को गैंगवार शुरू हुआ तो मोहन ठाकुर गुट व सुनील यादव गुट ने अपने-अपने लोगों को जमा किया. जबकि ग्रामीण के मुताविक मोहन ठाकुर गुट दो तरफ से मोर्चा संभाला था. एक मोर्चा मोहनाचांदपुर से फायरिंग करता रहा तो दूसरे गुट ने डहरा दियारा से ताबतोड़ फायरिंग की .

कई घरों के चिराग बुझे

लगातार फायरिंग के कारण सुनील गुट के लोगों को भगाते हुए बकिया रानीचक दियारा लाया गया. जहां मोहना गुट के पहले से घात लगाये लोगों ने गोली बरसा दी. भागने तक का मौका नहीं मिला. कई लोग मारे गये. कई घरों के चिराग बुझ गया है. जिन लोगों के परिजन तीन दिनों से लापता है वे अपराधियों द्वारा हत्या कर शव गंगा में बहाने का आरोप लगा रहे हैं.

Also Read: बिहार उपचुनाव: कुढ़नी में मुकेश सहनी व ओवैसी कर सकते हैं बड़ा खेल, जानिये मुकाबला रोचक बनने की बड़ी वजह
दियारा की खाक छान रही पुलिस

पुलिस परिजनों की बात पर दियारा की खाक छान रही है. लेकिन लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. परिजनों का कहना है कि लापता हुए लोगों को अबतक पता नहीं चल रहा है इसका जवाब पुलिस दें. लापता लोगों के घरों में तीन दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

ये लोग अभी तक लापता…

मनिहारी प्रखंड के ग्राम पंचायत के धुरियाही गांव वार्ड तीन के लालू कुमार यादव, मोहनाचांदपुर के मोहनाडीह वार्ड 17 निवासी राहुल, बकिया निवासी पिको और सोनाखाल का सोनू भी लापता है. सभी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

पुलिस लगातार क्षेत्र में चला रही छापेमारी, पर नहीं मिल रहा कोई सुराग

एसपी के निर्देश पर बरारी, सेमापुर व जिला पुलिस लगातार दियारा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है. लेकिन लापता हुए चार लोगों को ढूंढ पाने में असफल साबित हो रही है. जबकि गोलीकांड में नामजद अभियुक्तों को भी अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पुलिस घटनास्थल व दियारा की प्रत्येक दिन छानबीन कर रही है. अपराधियों के धड़पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें