Bihar Crime News: कटिहार जिले में चल रहे गैंगवार की आंच पूर्णिया जिले तक पहुंचने के बाद पूर्णिया रेंज के आइजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने सख्ती दिखायी है. आइजी ने दोनों जिले के एसपी को हुक्म दिया है कि संयुक्त रूप से निर्णायक कार्रवाई करें. रेंज आइजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने घटना में संलिप्त दोषियों के खिलाफ अविलंब गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है. फलका थान क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में पूर्णिया और कटिहार की पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. बरारी थानाक्षेत्र में दो गुटों के गैंगवार को लेकर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई शुरू की है. वहीं गैंगवार के नये ट्रेंड से पुलिस हैरान है.
कटिहार जिले के बरारी दियारा क्षेत्र में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद तीन दिसंबर को फलका थाना क्षेत्र में अपराधी प्रीतम यादव की हत्या कर दी गयी थी. उसके शव को रुपौली थाना क्षेत्र के गद्दी घाट बहियार में ठिकाना लगाने आए दूसरे गुट के अपराधियों में एक को ग्रामीणों ने दबोच लिया था. इस मामले में पूर्णिया-कटिहार के एसपी की पहल पर फलका थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. रूपौली थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि फलका थाना में मामला दर्ज हो गया है. रूपौली पुलिस कांड के अनुसंधान में फलका पुलिस का सहयोग कर रही है.
कटिहार के फलका में गैंगवार में फलका थानाक्षेत्र के रागाकोल गांव का अपराधी प्रीतम यादव को मारने के बाद 10 किमी दूर पूर्णिया के रूपौली थानाक्षेत्र के गदी घाट बहियार में शव को ठिकाने लगाने को ग्रामीणों ने नाकाम कर दिया. मगर गैंगवार के नये ट्रेंड से पुलिस हैरान है. आमतौर में गैंगवार में घटनास्थल पर ही शव मिलते हैं. मगर यह पहला मौका है, जब अपराधी के शव को दूसरे गुट ने छिपाने के लिये 10 किमी दूर ऑटो से आने का जोखिम उठाया. इस नये ट्रेंड से सीमावर्ती थानों की पुलिस की चुनौती बढ़ गयी है.
Also Read: Bihar: कटिहार गैंगवार में एक नहीं अनेक मौतों की आशंका, लापता लोगों को ढूंढने दियारा की खाक छान रही पुलिस
अपराधी प्रीतम यादव के शव को रुपौली थाना क्षेत्र के गद्दी घाट बहियार में ठिकाना लगाने के क्रम में ग्रामीणों ने खदेड़कर रागाकोल निवासी एक अपराधी बिपिन सिंह को धर दबोचा था. वहीं इसी गांव का मुन्ना यादव घायल अवस्था में मिला. इन दोनों से पुलिस राज उगलवाने में जुट गयी है.
कटिहार जिले के बरारी और फलका थाना क्षेत्र में गैंगवार की घटनाएं हुई हैं. दो दिसंबर को बरारी थाना क्षेत्र में मोहनाचंदपुर दियारा में गोलीबारी में अभी भी चार लोग लापता बताए जा रहे हैं. इधर गोलीबारी में मारे गए अरविंद यादव के परिजनों ने मोहन ठाकुर गिरोह पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस की टीम दियारा के गांव में छापेमारी कर रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan