कटिहार गैंगवार में लापता चार में से तीन लोगों का शव बरामद, मुख्य आरोपित मोहना ठाकुर अभी भी फरार

Katihar Gangwar: कटिहार गैंगवार में लापता चार में तीन शवों को बुधवार को पुलिस ने बरामद किया. वहीं एक युवक अब भी लापता है. तीन शवों के मिलने के बाद मृतकों की संख्या चार हो गयी. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2022 3:32 AM

बरारी (कटिहार ): बरारी दियारा में मोहना ठाकुर व सुनील यादव गिरोह के बीच हुई गोलीबारी में लापता चार लोगों में तीन का शव बुधवार को बरामद हुआ. मनिहारी के बिचला दियारा से पुलिस व ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से शव बरामद हुआ. वहीं एक युवक अब भी लापता है. तीन शवों के मिलने के बाद मृतकों की संख्या चार हो गयी. इस मामले के मुख्य आरोपित मोहना ठाकुर की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है.

बरामद शवों की पहचान की गयी

बुधवार को बरामद शवों की पहचान लालू यादव (20), सोनू कुमार(19) व राहुल यादव (18) के रूप में हुई है. गोलीबारी में लापता पिका का सुराग नहीं मिल पाया है. बुधवार को शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों की चीत्कार से पूरा दियारा गमगीन हो गया. परिजन पहले दिन से ही मोहना ठाकुर पर हत्या कर शव ठिकाने लगाने का आरोप लग रहे थे. सेमापुर ओपी पुअनि विवेक कुमार, रणधीर कुमार सहित पुलिस टीम ने बुधवार को कशाल के जंगल में सर्च अभियान चलाया, तो तीनों शव बरामद हुआ. सेमापुर ओपी पुलिस ने तीनों शव को मनिहारी पुलिस के हवाले कर दिया.

दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी

मोहना ठाकुर व सुनील यादव गिरोह के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें पांच लोगों की मौत की बात सामने आयी थी. अरविंद यादव का शव गोलीबारी के बाद ही पुलिस ने बरामद किया था. चार लोगों के परिजन शव बरामदगी के लिए भटक रहे थे.

कहते हैं एसपी

एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि मनिहारी थाना क्षेत्र के बिचला दियारा में तीन शव मिला है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दियारा क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन जारी है. कई थाना की पुलिस संयुक्त रूप से मोहन ठाकुर सहित अन्य प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. दियारा क्षेत्र में पुलिस कैंप कर रही है. हर हाल में घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

Next Article

Exit mobile version