24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में Health Department हुआ अपग्रेड, RCH पोर्टल व अनमोल ऐप से स्वास्थ्य सेवाओं की होगी मॉनीटरिंग

कटिहार में स्वास्थ्य विभाग को अपग्रेड किया जा रहा है.RCH पोर्टल व अनमोल ऐप से स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनीटरिंग होगी. इसको लेकर सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में एएनएम को आरसीएच पोर्टल एंड अपग्रेड अनमोल ऐप्स को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

कटिहार. जिले में अब एएनएम द्वारा दी जा रही रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ आरसीएच सर्विसेस से संबंधित आंकड़ों का संधारण केवल आरसीएच रजिस्टर से ही किया जायेगा. साथ ही एएनएम अनमोल एप के माध्यम से उक्त आंकड़ों को आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही आंकड़ों को अपडेट भी किया जायेगा. इसको लेकर सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में एएनएम को आरसीएच पोर्टल एंड अपग्रेड अनमोल ऐप्स को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.

स्वास्थ्य सेवाओं की होगी मॉनीटरिंग

प्रशिक्षण का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ डीएन झा ने किया. आजमनगर, बरारी, कदवा की एएनएम को पहले दिन प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान एएनएम को बताया गया कि किस तरीके से ऐप्स पर आप काम करेंगे. आरसीएच पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनीटरिंग किए जायेंगे. ताकि लाभार्थियों को ससमय बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जा सकें.

शिशु स्वास्थ्य की भी ट्रैकिग हो सकेगी

जिला अनुश्रवण मूल्यांकन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अनमोल एप पर गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, एएनसी जांच का विवरण, प्रसव के परिणाम, सीएचसी प्रसवोत्तर देखरेख, शिशु की देखभाल, मातृ मृत्यु सूची, शिशु की देखभाल, शिशु जन्म के सीधा पंजीकरण के साथ ही शिशु स्वास्थ्य की भी ट्रैकिग हो सकेगी. वहीं, केयर इंडिया के कर्मी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के साथ ही उनके शिशुओं की पूरी देखभाल संभव हो सके और नियमित टीकाकरण में भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए ही अनमोल एप बनाया गया है. इसमें पूरा रिकार्ड ऑनलाइन रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें