Loading election data...

Bihar: कटिहार जेल में महिला कक्षपाल को रोज छेड़ता था हवलदार, DM के पास पहुंची काले करतूत की वायरल वीडियो

Bihar News: कटिहार के मंडल कारा में तैनात महिला कक्षपाल से हवलदार ने छेड़खानी की. इसका वीडियो वायरल हो गया. कक्षपाल ने आरोप लगाया कि उसके साथ पूर्व में भी कक्षपाल ऐसी हरकत करता आया है. अब मामले की जांच की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2022 12:04 PM

Bihar News: कटिहार में मंडल कारा में तैनात महिला कक्षपाल के साथ जेल में ही तैनात हवलदार का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में नशे में धुत हवलदार ड्यूटी पर तैनात महिला कक्षपाल के साथ अश्लील बातें करते दिख रहा है.

कटिहार डीएम के पास शिकायत

प्रभात खबर इस तरह के किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पीड़ित महिला कक्षपाल ने इस बात की शिकायत कारा प्रशासन से लेकर डीएम तक की है. कटिहार डीएम ने मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश देते हुए जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कारा के मेन गेट पर महिला कक्षपाल तैनात है. नशे में धुत हवलदार विकास कुमार उसके पास पहुंचता है तथा कक्षपाल के साथ अश्लील बातें करता है. कक्षपाल उसे अपने से दूर रहने को कहती है. बावजूद हवलदार उसके साथ भद्दी व अश्लील बातें करता हुए उसके नजदीक आता है.

Also Read: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से, 5 दिनों तक चलेगा सदन, नये विधायक शपथ भी लेंगे
कठोर कार्रवाई की मांग

इधर, पीड़ित कक्षपाल ने डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारी से शिकायत करते हुए मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में महिला कक्षपाल ने ऐसी हरकत को लेकर शिकायत के बावजूद जेल के वरीय अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लेने का आरोप भी लगाया है.

कई बार पूर्व में भी किया हरकत

पीड़िता का आरोप है कि ये हरकत उसके साथ कोई पहली बार नहीं की गयी. बल्कि पूर्व में भी उसके साथ ऐसी हरकत की जाती रही है. उसे कई बार समझाया भी लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. महिला ने अब तंग आकर डीएम से इसकी शिकायत कर दी है. जिसके बाद जिलाधिकारी स्तर से ही जांच टीम का गठन किया गया. जेल प्रशासन के स्तर से जांच की जा रही है और कहा जा रहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी.

डीएम ने कहा..

डीएम उदयन मिश्रा ने कहा कि ऐसी शिकायत सामने आयी है. जिसके बाद सीनियर डिप्टी कलेक्टर समेत 3 पदाधिकारियों की टीम बनाई गयी है जिसमें एक महिला पदाधिकारी भी है. ये टीम जांच करेंगी. दोनों पक्षों को जांच के दौरान बुलाया जाएगा. उसके बाद जो सामने आगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version