कटिहार: छोटे हसन से ब्लैकमेल होती रही सिपाही प्रभा, थाने से नहीं मिली मदद, ब्रेकअप के बाद गोली मारकर हत्या
कटिहार में महिला सिपाही प्रभा हत्याकांड में कई चौंकाने वाले सच सामने आए हैं. कांस्टेबल प्रभा को एक लड़का छोटे हसन ने प्रेम जाल में फंसा लिया था. वो उसे ब्लैकमेल करता रहा पर पुलिस से प्रभा को मदद नहीं मिली. प्रभा भारती की हत्या कर दी गयी.
Bihar Crime News: कटिहार जिले में पदस्थापित सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपितों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर गुरूवार को शव को पोस्टमार्टम कराया गया. बता दे कि प्रभा भारती बीती रात अपने घर मुंगेर से कटिहार लौट रही थी. उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मारकर उसकी निर्मम पूर्वक हत्या कर दी. इस हत्याकांड में एक गिरफ्तारी की गयी है. वहीं महिला सिपाही का निजी मामला सामने आया है जहां एक कथित प्रेमी उसे ब्लैकमेल करता रहा और पुलिस से मदद मांगने भटकती रही.
फोन ने उगला राज, 7 आरोपित चिन्हित
महिला सिपाही की हत्या हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर हत्याकांड उद्भेदन को लेकर एक एसआईटी की टीम गठित की गयी है. एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की तफ्तीश में जुट गयी. घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान तथा मृतका के पास से बरामद फोन के आधार पर घटना में सात आरोपितों को चिह्नित कर उसकी पहचान की गयी.
प्रेम में ब्रेकअप की वजह से हत्या की चर्चा
कुछ माह पूर्व सिपाही प्रभा फलका थाना में पदस्थापित थी, उसी दौरान प्रभा का परिचय मोरसंडा निवासी छोटे हसन से हो गयी. जिसके बाद इन दोनों के बीच मेल मिलाप बढ़ गया. इस दौरान किसी बात को लेकर प्रभा ने हसन से अपने सारे संबंध तोड़ दिये, बावजूद हसन उसे अपने रिश्ते की दुहाई देते हुए ब्लेकमेलिंग शुरू कर दी थी. चर्चा है कि धर्म छिपाकर लड़के ने प्रेम जाल में फंसाया था. वहीं बाद में प्राइवेट फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.
Also Read: बिहार: कटिहार में धर्म छिपाकर महिला सिपाही को प्रेम जाल में फंसाया! किसने मारी गोली, सुलझेगी हत्या की गुत्थी
थाना में भी की थी शिकायत, विभाग ने ही पल्ला झाड़ा
जब पीड़िता ब्लेकमेलिंग से परेशान हो गयी तो उसने महिला थाना में मौखिक रूप से शिकायत भी की. उसकी शिकायत को मानो पुलिस ने अनसुनी कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने छोटे हसन से दूरी बनाने लगी. इस बात से आक्रोशित होकर छोटे हसन ने अपने छह से सात सहयोगी के साथ मिलकर सिपाही प्रभा की गोली मारकर निर्मम पूर्वक हत्या कर दी है.
सात के विरूद्ध हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज
घटना बाबत मृतिका के पिता मनोज दास के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में छोटे हसन उर्फ अर्शद, मोनू, दानिश, प्रियांश, सज्जाद, कादिर व दिव्या यादव के विरूद्ध हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने शव को पास्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी दो पुत्री व एक पुत्री है. यह बड़ी पुत्री थी. जिसकी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
रात भर चली छापेमारी में एक गिरफ्तार अन्य आरोपित फरार
एसपी के निर्देश पर आरोपित अपराधियों के घर पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की.कटिहार के फलका के मोरसंडा निवासी छोटे हसन सहित अन्य अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी की. कटिहार के मोरसंडा सहित पूर्णिया में भी पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपित कादिर को गिरफ्तार किया है. जबकि छह अन्य अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
Posted By: Thakur Shaktilochan