बिहार में डकैती के दौरान झालमुड़ी खाकर बुरे फंसे बंगाल के बदमाश, चटनी की वजह से ऐसे पकड़ाए…
Bihar Crime News: बिहार के कटिहार में बीते 30 दिसंबर की रात को हुए भीषण डकैतीकांड का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. इस डकैती में शामिल 8 बदमाशों को पकड़ लिया गया. लाइनर तक पहुंचने में पुलिस को चटनी से मदद मिली. जानिये कैसे नाश्ता करके फंस गये डकैत...
Bihar Crime News: कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के चिकनी संथाली टोला में बीते 30 नवंबर की रात हुई डकैती कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है. एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर सभी बदमाशों को दबोच लिया. टीम ने पहले लाइनर की गिरफ्तारी की, उसके निशानदेही पर जिले के प्राणपुर, रोशना व पश्चिम बंगाल के थाना हरिश्चंद्रपुर ग्राम चांदपुर में छापेमारी कर मुख्य अपराधी सहित आठ अपराधी को उठा लिया. पुलिस से बचने के लिए डकैतों ने सभी हथकंडे आजमा लिये थे लेकिन नाश्ते में झाल मूढ़ी और चटनी खाना उन्हें भारी पड़ गया.
30 नवंबर को की थी डकैती
मुख्य अपराधी सहित आठ अपराधी को लूट की राशि, बैंक पासबुक व सात मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में एसपी जितेंद्र कुमार ने नगर थाना में प्रेसवार्ता आयोजित किया. बताया कि 30 नवंबर की रात चिकनी संथाली टोला में टक्कु सोरेन के घर अज्ञात आठ से दस अपराधियों ने हरवे हथियार के साथ हमला कर गृह स्वामी व उसके परिजनों के साथ मारपीट करते हुए तीस हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. प्राणपुर थाना में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी थी.
मोबाइल का नहीं किया था उपयोग
डकैती कांड के उदभेदन को लेकर एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. पुलिस कांड उद्भेदन को लेकर मामले की जांच में जुट गयी. लेकिन घटना की रात किसी भी अपराधी का कोई मोबाइल लोकेशन तक नहीं मिला. पुलिस घटनास्थल व आसपास सहित अन्य स्थलों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले लेकिन कोई खास सफलता हाथ न लगी. घटनास्थल पर डकैतो की ओर से किये गये नास्ता के अंश से उक्त कांड का उदभेदन संभव हो पाया.
Also Read: बिहार में जीविका दीदियों की रिपोर्ट से शिक्षकों की जाएगी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार से मिला ये पावर…
बंगाल के सरगना से लूट की वारदात को लाइनर ने दिलवाया अंजाम
एसपी ने बताया कि गुन्नी टोला निवासी लाइनर अजहर अली पिता इजराइल ने अपनी जमीन टिक्कु सोरेण को बिक्री की थी. जिसके बाद उसने टिक्कू के घर डकैती की योजना बना डाली. पश्चिम बंगाल व स्थानीय अपराधियों से सपंर्क कर अजहर ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया. अपराधियो ने बड़े ही शातिराना तरीके से लाइनर के इशारे पर देर रात टक्कु के घर हमला बोलकर मारपीट व बम फोड़ कर लूटकांड की वारदात को अंजाम दिया.
झालमूड़ी खाया, चटनी ने पुलिस का काम आसान किया
घटना पश्चात जांच करने पहुंची पुलिस के हाथ घटना स्थल पर गिरे नास्ता के कुछ अंश बरामद हुआ. अपराधियों ने यहां झालमूड़ी खाया था. जिसमें चटनी ने पुलिस के काम को आसान बना दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वो चटनी खास दुकान में ही मिलता था. उक्त् अंश को लेकर पुलिस नास्ते दुकान पर पहुंची. जिसके बाद जब पुलिस ने दुकानदार से पुछताछ की तो लाइनर के साथ सात से आठ लोगों की बात सामने आयी.
लाइनर को पकड़ा तो सामने आया पूरा सच
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने लाइनर अजहर अली को गिरफ्तार किया, जिससे पुछताछ कर डकैती कांड में शामिल सभी अपराधियों को पुलिस ने रोशना ओपी के गोरीपुर, सहजा एवं पश्चिम बंगाल के हरिश्चंद्रपुर में छापेमारी कर दबोचा. इनके पास से लूट की राशि में आठ हजार रुपये, टिक्कु सोरेण का बैंक पास बुक व कुछ पेज एवं सात मोबाइल बरामद की गयी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan