Katihar Rpf Action: पूसी रेलवे ने 2 दिनों में 22 नाबालिग और एक महिला को किया बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार
कटिहार में रेलवे सुरक्षा बल ने दो दिनों के अंतराल में विभिन्न ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर नियमित तलाशी के दौरान 22 नाबालिग और एक महिला को बरामद किया है. वहीं, आरोपियों को जीआरपी ने जेल भेज दिया है.
कटिहार. पूसी रेल के रेलवे सुरक्षा बल ने दो दिनों के अंतराल में विभिन्न ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर नियमित तलाशी के दौरान 22 नाबालिग और एक महिला को बरामद किया है. रेलवे सुरक्षा बल ने इस अवधि के दौरान मानव तस्करी से जुड़े एक व्यक्ति को भी पकड़ा.
पांच नाबालिग बरामद
हाल ही की एक घटना में कटिहार की रेसुब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कटिहार (पूर्व) ने संयुक्त रूप से कटिहार स्टेशन पर ट्रेन संख्या 04653 (न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस) में एक अभियान चलाया. अभियान के दौरान उनलोगों ने एक पुरुष के साथ पांच नाबालिग लड़कों का पता लगाया. पूछताछ में पाया गया कि वह नाबालिग लड़कों को बाल मजदूरी के लिए ले जा रहा था. उसे हिरासत में ले लिया गया. जिसकी मामल राजकीय रेल थाना में दर्ज कराया.
जीआरपी ने भेजा जेल
जीआरपी ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में एवं बरामद बच्चों को चाइल्ड लाईन के सुपूर्द कर दिया है. इसके अलावा न्यू तिनसुकिया की रे.सु.ब. टीम ने नियमित तलाशी करते हुए न्यू तिनसुकिया रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग लड़की को, बाद में, गुवाहाटी की सीआईबी टीम ने रेलवे चाइल्डलाइन गुवाहाटी के सदस्यों के साथ मानव तस्करी के खिलाफ गुवाहाटी स्टेशन पर एक संयुक्त अभियान के दौरान उनलोगों ने तीन नाबालिग लड़कों को उद्धार किया.
दो दिनों में कई नाबालिग बरामद
वहीं, गुवाहाटी की रेसुब टीम ने गुवाहाटी स्टेशन पर नियमित तलाशी करते हुए एक लापता महिला को उद्धार किया. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यचाडी ने कहा कि आरपीएफ की ओर से एनएफ रेलवे में की गयी कार्रवाई में 22 नाबालिग बच्चे व लड़की एवं महिला को बरामद किया है