कटिहार में अपराधियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग पर पुलिस ने पानी फेर दिया. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला बुधनगर गांव के समीप पूर्व मुखिया भौमिक के आम बगीचा में शनिवार को झोला में बम मिलने से बुधनगर व आसपास के गांव में अफरा- तफरी मच गयी. थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में चार-पांच अपराधी डकैती कांड का अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला बुधनगर गांव के समीप पूर्व मुखिया भौमिक के आम बगीचा में दो झोला में निर्मित व अर्ध निर्मित बम रखा गया था.
झोला छोड़कर भागे अपराधी
शुक्रवार की रात्रि में पुलिस गश्ती की जा रही थी. पुलिस को देखते ही अपराधी झोला छोड़कर फरार हो गया. शनिवार सुबह तकरीबन 7 बजे ग्रामीण द्वारा बगीचा में रखे दो झोला में से एक झोला उठाकर फेंकने पर बम के तरह जोरदार आवाज हुआ. ग्रामीणों ने इनकी सूचना बरझलला पंचायत के मुखिया रोशन कुमार राम को दिया. उन्होंने प्राणपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बम को गड्ढा खोदकर नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा था. इसी क्रम में बम स्वत डिफ्यूज हो गया. बम का धमाका से मुसहरी टोला बुधनगर बरझलला सिंधिया टोला सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि बम फटने से कोई हताहत नहीं हुआ है. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार के साथ सैकड़ों ग्रामीण एवं पुलिस बल मौजूद थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बगीचा से दो थैला में बम बरामद होने से पुलिस सकते में हैं. पुलिस पता लगाने में जुट गयी है कि बम किस अपराधी गिरोह ने बगीचा में रखा है. रात में पुलिस वाहन देखकर फरार हुए लोगों में कौन-कौन थे. इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोग पुलिस से मामले की तहकीकात कर मामले की जांच कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.