अवध- असम एक्सप्रेस ट्रेन से 10.900 किलोग्राम गांजा बरामद

आरपीएफ व जीआरपी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से चलाया चेकिंग अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:08 PM

आरपीएफ कमांडेंट व रेल एसपी के निर्देश पर आरपीएफ व जीआरपी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाकर 10.900 किलोग्राम गांजा लावारिस स्थिति में बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, रेल एसपी डॉ संजय भारती एवं आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह के निर्देश पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. 15909 अवध-असम एक्सप्रेस के कटिहार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 8 पर रुकते ही रेल पुलिस ट्रेनों के अलग-अलग डिब्बों की सघनता से जांच की. इस दौरान ट्रेन के साधारण कोच के शौचालय के पास से लावारिस स्थिति में रखे एक बोरा से 10 अलग-अलग पैकेट में गांजा बरामद किया. रेल थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन खान ने बताया कि 10 पैकेट में कल 10 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जिसका अनुमानित कीमत तकरीबन 1.10 लाख रुपये है. जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस बाबत रेल थाना में एनटीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर जीआरपी मामले की जांच में जुट गयी है.

शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अमदाबाद. अमदाबाद थाना क्षेत्र के बैरिया ढाला से पुलिस ने 7.75 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमदाबाद थाना में पद स्थापित पीएसआई जैकी कुमार व पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बलुआ घटी गांव के अनुज कुमार को बैरिया ढाला से 7.75 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार अनुज कुमार पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक क्षेत्र की गई है. जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया. मौके पर पीएसआइ निक्की व ग्रामीण पुलिस मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version