हाटे बाजार एक्सप्रेस ट्रेन से 100.40 लीटर शराब बरामद

हाटे बाजार एक्सप्रेस ट्रेन से 100.40 लीटर शराब बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:07 PM

कटिहार उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को हाटे बाजार एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 100.410 लीटर शराब बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद टीम ने मनिया रेलवे स्टेशन पर हाटे बाजार एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता से वाया कटिहार होकर मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेन में बर्थ के नीचे से लावारिस स्थिति में उत्पाद पुलिस ने बैग बरामद किया. उत्पाद पुलिस ने जब बैग के संबंध में आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की तो सभी ने उसे बाग के बारे में अनभिज्ञता जताया. तदोपरांत उत्पाद पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें शराब बरामत हुआ. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद पुलिस ने ट्रेन से 68.02 लीटर विदेशी शराब एवं लीटर देसी शराब बरामद किया है. कांड के जांच पदाधिकारी आर्यन राज ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर उत्पाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version