रिबन मैराथन में 100 बच्चों ने लिया भाग

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में रिबन मैराथन का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:21 PM

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई द्वारा शनिवार को रेड रिबन मैराथन 2024 का आयोजन सिविल सर्जन, जिला संचारी रोग पदाधिकारी कटिहार की अध्यक्षता में बीएमपी सेवन के ग्राउंड में आयोजित किया गया. इस मैराथन दौड़ में कटिहार जिला के महाविद्यालय डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, महिला कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के 100 छात्रों ने भाग लिया. जिसमें 50 लड़के तथा 50 लड़कियां मैराथन प्रतियोगिता में भाग लिये. प्रति कॉलेज से पांच लड़के एवं पांच लड़कियां इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं में एचआईवी एवं संबंधित अन्य स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता को लेकर था. इस मैराथन दौड़ में जिला स्तर पर चयनित हुए फर्स्ट सेकंड एवं तृतीया छात्र एवं छात्राएं स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर गौरव कुमार यादव केबी झा कॉलेज, द्वितीय स्थान पर आलोक कुमार केबी झा कॉलेज एवं तृतीय स्थान पर संगम राज पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार से हुए, तथा बालिका वर्ग में मोनी कुमारी प्रथम महिला कॉलेज, द्वितीय अनुष्का कुमारी केबी झा कॉलेज तथा तृतीय राजकुमारी केबी झा कॉलेज की रही. प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को अवार्ड एवं सर्टिफिकेट से नवाजा गया. जो कि सीडीओ डॉ अशरफ रिजवी के द्वारा दिया गया, एवं सभी पार्टिसिपेंट को सर्टिफिकेट दिया गया, पटना से आए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के कोऑर्डिनेटर असीम झा तथा अभिषेक झा के द्वारा सभी प्रतिभागियों को एचआईवी एड्स एवं ब्लड डोनेशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. सीडीओ डॉक्टर अशरफ रिजवी के द्वारा बताया गया कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में जागरूकता आयेगी. कार्यक्रम के नोडल डीपीएम जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के शौनिक प्रकाश ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर साल अलग-अलग रूप में किया जाता है. आगे भी इस तरह का कार्यक्रम होता रहेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कॉलेज के रेड रिबन अधिकारी तथा एन एस एस के अधिकारी, प्रभारी जिला सुपरवाइजर मिथिलेश कुमार ठाकुर, अकाउंटेंट प्रभाकर लाल दास, नेहरू युवा केंद्र के कर्मी, तथा ब्लड बैंक के सनी कुमार पोद्दार ने अपनी भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version