कटिहार. टीबी उन्मूलन की लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान का शुभारंभ शनिवार को किया. सदर अस्पताल के सभागार में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आशा शरण, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अशरफ रिज़वी, एनसीडीओ डॉ आर सुमन, प्रभारी डीपीएम डॉ किसलय कुमार, प्रभारी डीआईओ डॉ एस सरकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर 100 दिवसीय टीबी मुक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अशरफ रिजवी ने बताया की टीबी के नए रोगियों की खोज को लेकर जन भागीदारी एवं सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से उच्च जोखिम युक्त जनसंख्या का टीबी स्क्रीनिंग किया जाना है. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि टीबी रोग के मृत्यु दर को कम करना और देश से टीबी एवं नये रोगी जो टीबी बना रहे हैं. उसकी रोकथाम करना. इस दौरान सभी पांच वर्ष से अब तक जो मरीज टीबी की दवा खा चुके हैं. उनकी पहचान कर उनके परिवार में जांच करवाया जाना है. एचआईवी ग्रसित मरीजों की पहचान करना मधुमेह रोगियों की पहचान करना और 60 वर्ष से अधिक के जो व्यक्ति जो नशा करते हैं उनका विशेष करके चिन्हित करके उनका जांच करना है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि 100 दिवस चलने वाले इस टीवी मुक्त अभियान की जांच को लेकर कई मास्टर प्लान तैयार किए गए हैं. इसके साथी जिला में लोगों को टीबी को लेकर जन जागरूकता को लेकर समाहरणालय परिसर से प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह के द्वारा टीबी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस रथ के द्वारा ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया जायेगा. रोगियों को खोजने का कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस अवसर पर वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर से कमलेश कुमार साहू, संजय कुमार, प्रकाश चंद्र चौधरी कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है