पुिलस कर रही मामले की छानबीन
हसनगंज : प्रखंड क्षेत्र स्थित ढेरूआ पंचायत के फरही बंगाली टोला में सोमवार को एक दसवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में मृतक की मां मुन्नी देवी ने बतायी कि मेरी पुत्री कविता कुमारी इसी वर्ष दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट भी अबतक नहीं आया है. कुछ दिनों से गांव के ही युवक गोविंद बनर्जी पिता पोरेस बनर्जी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने युवक पर आरोप लगाया है
कि उसी की वजह से मेरी पुत्री ने आत्महत्या कर ली है. ग्रामीण प्रदीप कुमार मंडल, सनोका देवी, हब्बु मंडल, आलो देवी, मंजू देवी आदि ग्रामीणों ने घटना को प्रेम प्रसंग बताया है. इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार राम ने बताया कि अभी तक पुलिस को कोई लिखित आवेदन मृतक के परिजन के द्वारा नहीं दिया गया है. जिसको लेकर सनहा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.