बिहार : कटिहार में अपराधियों ने दो व्यापारियों से 12 लाख लूटे

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में आज बंदूक का भय दिखा कर छह सशस्त्र बदमाशों ने मकई के दो व्यापारियों से 12 लाख रुपया लूट लिया. दो व्यापारियों से 12 लाख रुपये की लूट की पुष्टि करते हुये सीमापुर पुलिस चौकी के प्रभारी अजय पांडे ने बताया कि सकरैली इलाके के निकट अपराह्न करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 10:52 PM

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले में आज बंदूक का भय दिखा कर छह सशस्त्र बदमाशों ने मकई के दो व्यापारियों से 12 लाख रुपया लूट लिया. दो व्यापारियों से 12 लाख रुपये की लूट की पुष्टि करते हुये सीमापुर पुलिस चौकी के प्रभारी अजय पांडे ने बताया कि सकरैली इलाके के निकट अपराह्न करीब तीन बजे यह घटना उस समय हुयी जब दो व्यापारी प्रीतम चौधरी और चिरंजीवी जयसवाल नजदीक के एक एचडीएफसी शाखा से 18.50 लाख रुपया निकालने के बाद एक मोटरसाइकिल पर बरारी सीमापुर की ओर आ रहे थे.

बिहार : गोपालगंज में पेट्रोल पंप के कर्मी को गोली मार कर पांच लाख की लूट

चौकी प्रभारी ने बताया किव्यापारियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 6.50 लाख रुपया मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था जबकि शेष 12 लाख रुपया एक बैग में ले जा रहे थे. उन्होंने बताया कि तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने सकरैली इलाके में व्यापारियों का रोक लिया और बंदूक का भय दिखाकर 12 लाख रुपया लूट लिया. इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

बिहार : सहरसा में व्यवसायी से मांगी 5 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

Next Article

Exit mobile version