भंगहा में 1001 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
बजरंगबली मंदिर प्रांगण में हरिनाम संकीर्तन को लेकर पूजा कमेटी के द्वारा 1001 कुंवारी कन्या व महिलाओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
फलका. फलका प्रखंड क्षेत्र के भंगहा गांव में रामनवमी के अवसर पर सोमवार को कोऑपरेटिव गुदाम समीप बजरंगबली मंदिर प्रांगण में हरिनाम संकीर्तन को लेकर पूजा कमेटी के द्वारा 1001 कुंवारी कन्या व महिलाओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा का नेतृत्व कोढ़ा विधायक कविता पासवान, मुखिया प्रीति पटेल, पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल, समिति सदस्य अरुण यादव, भाजपा के शहरी मंडल अध्यक्ष परमानंद शर्मा संयुक्त रूप से कर रहे थे. कलश शोभायात्रा का शुभारंभ बरंडी नदी के कामास्थान घाट पर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर जल भरकर किया गया. शोभायात्रा कामास्थान से भंगहा महादलित टोला, मीडिल स्कूल, दुर्गा स्थान, चंडिका मंदिर होते हुए पुनः बजरंगबली मंदिर पहुंचकर संपन्न हो गया. कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्या एवं महिलाओं को किसी प्रकार का कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा था. साथ ही जगह-जगह शुद्ध पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी. कलश यात्रा के समापन्न के पश्चात 48 प्रहर हरिनाम संकिर्तन का शुरुआत किया गया. इस दौरान सीता राम के जयकारे से पूरा परिक्षेत्र गुंजायमान रहा. अष्टजाम में छह अन्य जगहों के मंडलियों के अलावा स्थानीय मंडलियों ने भी भाग लिया. कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में भंगहा ग्रामवासियों की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
