25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायियों से लूट लिये थे 12 लाख रुपये

पुलिस पर लगाया गश्ती में लापरवाही का आरोप बरारी : बरारी प्रखंड के सेमापुर बाजार में मक्का व्यवसायी से दिन दहाड़े बारह लाख की लूट की घटना ने क्षेत्र के व्यवसायियों के बीच दहशत पैदा कर दिया है. घटना के बाद व्यवसायियों ने पुलिस पर आक्रोश व्याप्त किया है. व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस […]

पुलिस पर लगाया गश्ती में लापरवाही का आरोप

बरारी : बरारी प्रखंड के सेमापुर बाजार में मक्का व्यवसायी से दिन दहाड़े बारह लाख की लूट की घटना ने क्षेत्र के व्यवसायियों के बीच दहशत पैदा कर दिया है. घटना के बाद व्यवसायियों ने पुलिस पर आक्रोश व्याप्त किया है. व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस क्षेत्र में गश्ती करती ही नहीं है. पुलिस दिन व रात में वसूली में मस्त रहती है. घटना के विरोध में व्यवसायियों ने बुधार को सेमापुर बाजार बंद रखने का एलान किया है. गौरतलब हो कि मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे मक्का व्यवसायी से 12 लाख रूपये लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को ग्रामीणों ने पुलिस की निष्क्रियता बताया है.
मक्का व्यवसायी चिरंजीवी जायसवाल व उनके पार्टनर प्रीतम चौधरी कटिहार स्थित एसडीएफसी बैंक से बारह लाख रुपये निकाल कर एक थैला में लेकर अपनी बाइक से सेमापुर घर लौट रहे थे. इनका पीछा हथियारबंद अपराधी पीछे से कर रहे थे. जिसका अंदेशा लूट के शिकार हुए व्यवसायी को नहीं था. व्यवसायी चिरंजीवी व प्रीतम जैसे ही सकरेली गुदड़ी स्थान के पास पहुंचे कि पीछे से तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने दोनों व्यासायियों पर थ्री नॉट सटा कर रुपये का थैला व बाइक की चाबी लेकर फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस प्रशासन पर लोग अंगुली उठाने लगे. आक्रोशित व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस बरारी व सेमापुर क्षेत्र में सिर्फ वसूली कर रही है. कभी ओवरलोडेड ट्रक के नाम पर तो कभी कुछ और नाम पर. क्षेत्र में गश्ती होती ही नहीं है. वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मामले में कभी ध्यान नहीं देते हैं. कोई भी व्यवसायी या आम लोग सुरक्षित नहीं है. ऐसे में व्यवसायी कैसे अपने कारोबार को कर पायेंगे. हालांकि एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने व्यवसायी व आमलोगो को भरोसा दिलाया है कि मामले का पटाक्षेप शीघ्र कर लिया जायेगा. सभी अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी. साथ ही छिने गये 12 लाख भी बरामद होंगे. घटना के बाद पूर्व उपप्रमुख अजय कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, व्यवसायी राजेश कुमार, प्रेम प्रकाश गुप्ता, मंजूर आलम सहित व्यासायियों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. क्या कारण है कि अपराधी सकरैली बाजार होकर भागने में सफल रहे. लूट की घटना इस रोड पर आधा दर्जन दफा हो चुकी है. सकरैली रोड में लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा गश्ती में शिथिलता आदि भी कारण बनकर खड़ा है. व्यवसायी कहते हैं कि शराबी की धरपकड़ में इतनी पुलिस व्यस्त हो गयी है कि अपराधी खुलेआम अपराध कर भाग रहे हैं. व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से लूटकांड का उदभेदन करने की मांग की है. अन्यथा बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें