परबत्ता प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के दुधैला गांव की घटना

इधर कटिहार में जिंदा जला आठ वर्षीय बच्चा डंडखोरा(कटिहार) : प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत पड़रिया कला बहियार के पास बुधवार 11 बजे झोंपड़ी में अचानक आग लग गयी. इससे घर में सोया आठ वर्षीय शिवा कुमार आग में जिंदा जल गया. बहियार में उसी परिवार का एक मात्र घर था. घर के सारे लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 5:46 AM

इधर कटिहार में जिंदा जला आठ वर्षीय बच्चा

डंडखोरा(कटिहार) : प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत पड़रिया कला बहियार के पास बुधवार 11 बजे झोंपड़ी में अचानक आग लग गयी. इससे घर में सोया आठ वर्षीय शिवा कुमार आग में जिंदा जल गया. बहियार में उसी परिवार का एक मात्र घर था. घर के सारे लोग खेत में काम करने गये हुए थे. घटना के बाद मां रेणु देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी. शिवा कुमार उसका इकलौता पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल गांव से एक किलोमीटर दूर रहने की वजह से ग्रामीण समय पर नहीं पहुंच पाये और घर पूरी तरह राख हो गया. मृत बच्चे का पिता प्रकाश साहनी दिल्ली में मजदूरी करता है.
घर में शिवा के दादा-दादी, मां, छोटी बहन रहती हैं. जिस समय घर में आग लगी, उस समय दादा-दादी के लिए मां खाना लेकर खेत चलगयी थी. खेत में दादा-दादी बिचड़ा गिरा रहे थे. आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल सका है. घटनास्थल पर रोते बिलखते दादा-दादी ने कहा कि अग्निकांड ने पूरे परिवार को बरबाद कर दिया. अगलगी में 40,000 हजार रुपये, जेवर, कपड़ा, अनाज, बैंक खाता, बर्तन सहित सब कुछ जलकर राख हो गया. उन्होंने कहा चार वर्षों से यहां घर बना कर रह रहे थे. उनका घर पहले मनसाही प्रखंड के हरि प्रसाद पंचायत के रतनपुर में था. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ निरंजन कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष संजय कुमार दास, अगम लाल पांडे, विजय कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ चंद्र भूषण ठाकुर, विजय झा, दीपक गुप्ता, मुखिया संजीव कुमार चौहान मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से ही डॉ ठाकुर ने डीएम को घटना की जानकारी दी व पीड़ित परिजनों को शीघ्र मदद पहुंचाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version