कस्तूरबा विद्यालय में होंगी खेल गतिविधियां

कटिहार : खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों के प्रति उत्साहवर्धन करने एवं खेल की गतिविधियां बनाने तथा वातावरण निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है. जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर अभी हाल ही में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई. ताइक्वांडो में भी जिला स्तरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 5:28 AM

कटिहार : खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों के प्रति उत्साहवर्धन करने एवं खेल की गतिविधियां बनाने तथा वातावरण निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है. जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर अभी हाल ही में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई. ताइक्वांडो में भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी.

इसी उद्देश्य के तहत डीएम के निर्देशन में जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विभिन्न खेलों में महिलाओं की सशक्त टीम गठित की जानी है. गुरुवार को बैठक में सभी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के वार्डेन को जानकारी दी गयी कि टेबल टेनिस के लिये स्थान उपलब्ध है. टेबल टेनिस कोर्ट की सुविधा नहीं है. इसके लिये सभी वार्डन एवं संबद्ध प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया कि टेबल टेनिस कोर्ट एवं उसके लिये खेल सामग्री के लिये अधिसूचना जिला खेल पदाधिकारी को अविलंब उपलब्ध कराएं.

Next Article

Exit mobile version