बस पलटने से 14 यात्री घायल

रफ्तार की मार. बखरी मोड़ के पास हुई दुर्घटना, सिलीगुड़ी जा रही थी बस सीवान से सिलीगुड़ी जा रही बस शनिवार की अहले सुबह राजमार्ग 31 पर पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गयी. घालों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. समेली : पोठिया ओपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 5:44 AM

रफ्तार की मार. बखरी मोड़ के पास हुई दुर्घटना, सिलीगुड़ी जा रही थी बस

सीवान से सिलीगुड़ी जा रही बस शनिवार की अहले सुबह राजमार्ग 31 पर पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गयी. घालों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे व घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया.
समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 बखरी मोड़ के समीप शनिवार की अहले सुबह तीन बजे के आसपास एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गयी. दुर्घटना में 14 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सुनसान सड़क पर बस पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. स्थानीय लोग शोर सुनकर मौके की तरफ भागे व बस के अंदर फंसे लोगों को निकाल कर बाहर किया. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 14 यात्रियों को समेली स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया,
जबकि कम घायल हुए लोग दूसरे साधन से अपने गंतव्य की ओर चले गये. सूचना पर पोठिया पुलिस मौके पर पहुंची. सीवान से यात्रियों को लेकर शर्मा ट्रेवेल्स की बस बीआर 06पी 2269 सिलीगुड़ी जा रही थी. इसी बीच बखरी मोड़ के समीप बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गयी. घायलों को वाहन चालकों व स्थानीय लोगों की मदद से बस से निकाला गया. पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों को स्वास्थ्य केंद्र समेली ले जाया गया. घायलों में लालती देवी (35), दुर्गावती देवी (30), प्रीति पांडे (14), उत्तम राज (16), मुकेश दुबे (40), अखिलेश मिश्रा (35), कुंदन, महेश, रबीता, अजय साह (22), खुशी तिवारी (08), श्याम दुलारी (48), अन्नू तिवारी, सुबोध कुमार (34) सभी सीवान के निवासी हैं. बस में 41 लोग सवार थे. दुर्घटना के तुरंत बाद कुछ लोग अपनी सुविधानुसार प्रस्थान कर गये.

Next Article

Exit mobile version