विरोध में लोगों ने किया जाम

कटिहारः कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग के शरीफगंज लाइफ लाइन अस्पताल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दिया. इसमें ऑटो चालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इसको बेहतर इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2014 5:40 AM

कटिहारः कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग के शरीफगंज लाइफ लाइन अस्पताल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दिया. इसमें ऑटो चालक सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इसको बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

इधर गलत ढंग से वाहनों का परिचालन करने के विरोध में लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर हो हंगामा भी किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनसाही थाना क्षेत्र के बेली रख्खा टोला निवासी शशि शर्मा अपने घर से कॉलेज जाने के लिए ऑटो पकड़ा. सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज स्थित लाइफ लाइन अस्पताल के समीप मनिहारी की ओर जा रही एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिसमें ऑटो दुर्घटना ग्रस्त हो गयी और उसमें सवार चालक सहित अन्य यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.

जहां चिकित्सक विपिन कुमार ने घायल का इलाज आरंभ कर दिया. इस बीच शशि की नाजुक स्थिति को देख उसके परिजनों ने उसे भागलपुर ले जाने का निर्णय लिया. जिस बाबत चिकित्सक ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया. वही अन्य यात्री जिनको हल्की फुल्की चोटें आयी थी. वह अपना मरहम पट्टी करवा कर घर को निकल गये. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक व ऑटो को जब्त कर थाने ले आया. वही घायल के फर्द बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई आरंभ कर दी. वही चालक घटना को देखकर फरार होने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version