शराब के साथ गिरफ्तार पुलिस ने मौके से एक कार व बाइक को भी जब्त किया

कटिहार : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने शनिवार की रात शहर के दुर्गास्थान चौक विजय नगर में छापेमारी कर एक व्यक्ति को दस बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में अवर निरीक्षक राकेश रमण, अमृत लाल वर्मन, सुनील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 3:56 AM

कटिहार : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने शनिवार की रात शहर के दुर्गास्थान चौक विजय नगर में छापेमारी कर एक व्यक्ति को दस बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में अवर निरीक्षक राकेश रमण, अमृत लाल वर्मन, सुनील कुमार, विद्यानंद पांडे ने गुप्त सूचना पर संजीव गामी के घर पर छापेमारी की और वहां से 10 बोतल बंगाल निर्मित विदेशी शराब जब्त किया.

पुलिस ने कार व बाइक भी जब्त कर थाने ले आयी. जब्त वाहन की पुलिस जांच कर रही है. उधर, कटिहार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजन कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस ने भगवान चौक पर चेकिंग अभियान चलाकर एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया है. मो इरशाद शराब के नशे में भगवान चौक की ओर जा रहा था. उसी क्रम में मुफस्सिल पुलिस ने इरशाद को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष के निर्देश पर उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जांच में शराब के नशे में होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दो शराबी समेत तीन धराये : आजमनगर. थाना क्षेत्र के जोकर पंचायत के हाट बरोल रोड से वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दस लीटर महुआ शराब संग दो शराबीयों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि वाहन जांच क्रम में बंगाल से आ रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ क्रम में एक युवक ने अपना नाम झूमका मुर्मू पिता कुंदन मुर्मू, जोकर संथाली टोला निवासी बताया है. इनके पास से दस लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. दो शराबियों में प्रमोद ठाकुर पिता बालदेव ठाकुर केलाबाड़ी थाना आजमनगर व नरेश तांती पिता फेकुल तांती भगवान चौक कटिहार बताया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version