अभियुक्तों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो मांगी इच्छामृत्यु
कटिहार : घर में घुस कर महिला व बच्चों की पिटाई की. इस मामले के आरोपितों पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. थक-हार कर अमदाबाद थाना क्षेत्र के पाल टोला निवासी धीरेन मंडल की पत्नी मीना देवी ने इच्छामृत्यु मांगी है. सोमवार को मीना देवी समाहरणालय पहुंची. इच्छामृत्यु के लिए एसपी व डीएम को आवेदन […]
कटिहार : घर में घुस कर महिला व बच्चों की पिटाई की. इस मामले के आरोपितों पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. थक-हार कर अमदाबाद थाना क्षेत्र के पाल टोला निवासी धीरेन मंडल की पत्नी मीना देवी ने इच्छामृत्यु मांगी है. सोमवार को मीना देवी समाहरणालय पहुंची. इच्छामृत्यु के लिए एसपी व डीएम को आवेदन दिया.
आवेदन में कहा है कि कि महज एक छोटी सी बात पर उसके पड़ोसी सुनील पाल, उदया पाल, उज्ज्वल पाल, छोटन पाल, विनोद पाल ने उसके घर में घुस कर उसकी बेरहमी से पिटाई की. लात, घूसों के साथ बाल पकड़ कर उन लोगों ने घसीटा तथा जानवरों की तरह पीटा. जब इसका विरोध उसके पति धीरेन व उसकी पुत्री ने की तो उन लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी.
मामला दर्ज करने के नाम पर मांगते हैं पैसे : पीड़िता ने अमदाबाद थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मामले में बयान तो ले लिया लेकिन कार्रवाई के मामले में अब तक एक भी प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की है. पीड़िता मीना ने यह भी कहा कि अस्पताल से लौटने पर जब वह थाने पहुंची तो देखा कि आरोपित थाने पर था. थानाध्यक्ष पर यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह विपक्षी से
अभियुक्तों पर कार्रवाई…
मेलजोल करने का दबाव भी बनाने लगे. थाने के मुंशी ने प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर दस हजार रुपये की मांग की. विवश होकर पीड़िता राज्यपाल, मुख्यमंत्री बिहार, आयुक्त, डीएम कटिहार व एसपी कटिहार को एक आवेदन की प्रतिलिपि भेजते हुए आरोपित पर कार्रवाई करने या फिर उन्हें इच्छामृत्यु प्रदान करने की मांग की है.
सभी आरोप बेेबुनियाद : थानाध्यक्ष
अमदाबाद थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि बकरी का एक बच्चा मीना देवी के घर पर गया था. जिसे मीना देवी के पुत्र ने पीट कर मार डाला. इस बात को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट भी हुई थी. तदुपरांत ये लोग सामाजिक स्तर पर मामले के निष्पादन में जुट गये. मामले को लेकर पंचायत भी बैठी. पंचायत में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के बाद दोनों पक्षों ने थाने का रुख किया. महिला की ओर से सुनील पाल, उदयपाल, उज्जवल पाल के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था. दूसरे पक्ष ने भी लिखित शिकायत देते हुए मीना देवी व अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष ने महिला के द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि यह सभी पंचायत स्तर पर मामले के निबटारे के प्रयास में थे, जिस कारण लिखित शिकायत नहीं दी थी और प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. लिखित शिकायत मिलने के बाद महिला मीना देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
जांच के बाद ही होगी कार्रवाई : एसपी
एसपी डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि मामले को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गयी है. शीघ्र ही कांड के सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी. इच्छामृत्यु को लेकर एसपी ने कहा कि पुलिस अनुसंधान के पश्चात ही आरोपित के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई करेगी न कि किसी प्रकार का दबाव बनाने से. अगर पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई में शिथिलता बरतते हैं, तो निश्चित रूप से उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.