युवक को घायल कर तीन लाख की लूट

कटिहार : कटिहार-पूणिया मुख्य मार्ग कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेरिया रहिका मेडिकल कॉलेज मोड़ पर तीन अपराधियों ने एक युवक से हथियार के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने दहशत के लिए फायरिंग करते हुए पीड़ित को धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:48 AM

कटिहार : कटिहार-पूणिया मुख्य मार्ग कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेरिया रहिका मेडिकल कॉलेज मोड़ पर तीन अपराधियों ने एक युवक से हथियार के बल पर तीन लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने दहशत के लिए फायरिंग करते हुए पीड़ित को धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. सौरभ ठाकुर पिता मनोज ठाकुर पूर्णिया अपने रिश्तेदार के यहां से तीन लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था.

उसी क्रम में तीन अपराधियों ने उस पर हमला करते हुए उसके पास से तीन लाख रुपये लूट लिया. सौरभ ने जब घटना का विरोध किया, तो अपराधियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल कर दिया. घटना बाबत पीड़ित सौरभ के बयान पर नक्कीपुर निवासी ललन गुप्ता, आंनद सिंह, रमेश सिंह दलन निवासी पर नामजद प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज की गयी है.

कहते हैं थानाध्यक्ष
मुफस्सिल थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का आपसी रंजीश को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. जिसमें सौरभ को विपक्षी पार्टी ने पीटकर घायल कर दिया. लूट बात को लेकर मामले की जांच की जा रही है. मामला रंजीश का है न की लूट का.

Next Article

Exit mobile version