जब्त सींग का वजन 3.5 किलो

बहादुरगंज के एलआरपी चौक पर पकड़ाये तस्कर सीएम आज कटिहार व किशनगंज में कटिहार/किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को वीरपुर सुपौल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11.41 बजे किशनगंज पहुंचेंगे. इसके बाद कटिहार जिले के बरारी कुंडी ग्राम के लिए रवाना होंगे. कुंडीग्राम 1.50 बजे अपराह्न में पहुंचेंगे. कुंडीग्राम में सीएम 3.05 बजे अपराह्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 4:58 AM

बहादुरगंज के एलआरपी चौक पर पकड़ाये तस्कर

सीएम आज कटिहार व किशनगंज में
कटिहार/किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को वीरपुर सुपौल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11.41 बजे किशनगंज पहुंचेंगे. इसके बाद कटिहार जिले के बरारी कुंडी ग्राम के लिए रवाना होंगे. कुंडीग्राम 1.50 बजे अपराह्न में पहुंचेंगे. कुंडीग्राम में सीएम 3.05 बजे अपराह्न तक रहेंगे. इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से कटिहार स्टेशन पहुंचेंगे. कटिहार स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से पटना रवाना हो जायेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ
ललन सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, प्रभारी मंत्री सह पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. सीएम कुंडीग्राम से 248.16 करोड़ रुपये की लागत से पांच योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. डीएम व एसपी स्वयं पूरी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version