7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा ऐसी, की परिंदा भी पर नहीं मार सके

सीएम के कार्यक्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात थे पुलिस अधिकारी व जवान कटिहार : बरारी प्रखंड के मोहनाचांदपुर के कुंडी ग्राम में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पूर्णिया कमिश्नर टीएन बिंदेश्वरी, डीएम कटिहार मिथिलेश मिश्र, एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, एएसपी विशाल शर्मा, एसडीपीओ कटिहार लाल बाबू […]

सीएम के कार्यक्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात थे पुलिस अधिकारी व जवान

कटिहार : बरारी प्रखंड के मोहनाचांदपुर के कुंडी ग्राम में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. पूर्णिया कमिश्नर टीएन बिंदेश्वरी, डीएम कटिहार मिथिलेश मिश्र, एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, एएसपी विशाल शर्मा, एसडीपीओ कटिहार लाल बाबू यादव, एसडीओ कटिहार उदिता सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.
बरारी प्रखंड सहित सभा स्थल पर चप्पे चप्पे पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को तैनात थे. बीएमपी-1, बीएमपी-7, बीएमपी-14 सहित खुफिया पुलिस व मुख्यमंत्री के स्पेशल सुरक्षा बल सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चप्पे चप्पे पर तैनात थे. सभा स्थल को मानों पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी हो. पुर्णिया कमिश्नर टीएन विंदेश्वरी,डीआईजी उपेंद्र प्रसाद, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, एएसपी विशाल शर्मा सुरक्षा व्यवस्था में थे .
साथ ही कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को सीएम सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे थे. एसडीपीओ कटिहार लाल बाबू यादव, एसडीओ कटिहार उदिता सिंह सहित अन्य अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी सभा स्थल पर सीएम श्री कुमार की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे. सभा स्थल के चारों ओर सश्स्त्र बल मानों किसी भी प्रकार की खतरा को लेकर पूर्व से ही अपने हथियार के मूवमेंट को तैयार कर रखा था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण को सुनने को लेकर लोग दूर दियारा से सहित जिले के अन्य प्रखंड व शहरों से भी लोग हजारों की संख्या में सभा स्थल पर एकत्रित हुए थे. लोगों की मैटल डिटेक्टर से जांच कर उसकी तलाशी लेने उपरांत ही उसे सभा स्थल की ओर जाने दिया जा रहा था. मंच के डी एरिया की बैरिकेडिंग की गयी थी . पुलिस निरीक्षक में अरिवंद कुमार, निर्मल कुमार यादवेंदू, मोहन कुमार, रंजन कुमार, महफूज आलम, विश्वजीत कुमार सहित कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, बरारी थानाध्यक्ष, सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार फलका थानाध्यक्ष, समेली ओपी, मनिहारी थाना सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी सीएम की सुरक्षा में तैनात रहे.
रेलवे स्टेशन पर थे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बरारी में सभा समापन पश्चात मुख्यमंत्री श्री कुमार हवाई मार्ग से कटिहार पुलिस लाईन पहुंचे. तदोपरांत वहां से श्री कुमार पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस लाईन से लेकर रेलवे स्टेशन तक भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. जिला व रेलवे के वरीय अधिकारी सीएम की सुरक्षा व्यस्था में जूटे थे. एसआरपी उमाशंकर प्रसाद, आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद शाकिब, आरपीएफ कटिहार कार्यालय प्रभारी जय प्रकाश मोर्य, जीआरपी थानाध्यक्ष धन्नंजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे. प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले यात्रियों की सघनता से जांच की जा रही थी. स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर चारों ओर सुरक्षा बल ही दिख रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें