कर्मचारी संघ ने की भर्त्सना

कटिहार : कार्यालय कार्य अवधि में बिना सूचना के कार्यालय में आकर वार्ड पार्षद पति रंजीत कुमार, उषा देवी, एवं अनिता शर्मा, पार्षद पति रंजीत कुमार ने अन्य लोगों के साथ मिल कर कर्मचारियों को जबरन बाहर निकाल कर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है. कर्मचारी संघ ने इस कृत्य की भर्त्सना करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:37 AM

कटिहार : कार्यालय कार्य अवधि में बिना सूचना के कार्यालय में आकर वार्ड पार्षद पति रंजीत कुमार, उषा देवी, एवं अनिता शर्मा, पार्षद पति रंजीत कुमार ने अन्य लोगों के साथ मिल कर कर्मचारियों को जबरन बाहर निकाल कर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है. कर्मचारी संघ ने इस कृत्य की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस मामले में दोषी लोगों पर जब तक कार्रवाई नहीं की जाती तब तक कर्मचारी कार्यालय तो आयेंगे तो लेकिन कार्यालय के अंदर नहीं जायेंगे.

संघ ने यह भी निर्णय लिया कि कोई भी आठ घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगे तथा अगर पार्षद की कोई भी समस्या होगी, तो वे महापौर, नगर आयुक्त के पास अपनी समस्या रखेंगे. कर्मी इन पदाधिकारियों के निर्देश पर कार्य करते हैं. प्रशासन यह भी सुनिश्चित करें कि कर्मचारी किनके निर्देश कार्य करेंगे. मौके पर संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, सचिव अशोक कुमार द्विवेदी, अमर झा, अजय सिंह, परवेज सलीम एवं कैलाश चौधरी, मो सत्तार व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version